ग्वालियर

बहू को देवरों के सामने परोसा, ‘सास कहती है- जब तक शादी नहीं होती खुश करती रहो..’

mp news: पीड़िता के मुताबिक पति कोई काम नहीं करते और न ही कुछ बोलते हैं, दोनों देवरों ने कई बार मिटाई हवस...।

less than 1 minute read
saas got her bahu sexually exploited by devar's several times

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जनसुनवाई में जब एक पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई तो हर कोई हैरान रह गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ उसके ही दोनों देवरों ने कई बार रेप किया और इस घिनौने काम में सास ने भी उनका साथ दिया। पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें

मां के साथ सो रहे बच्चों को सांप ने काटा, आंखों के सामने उखड़ी सांसें…

'सास बोली देवरों को खुश करती रहो…'

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही उसकी जिंदगी नर्क बन गई। तब से ही उसके दोनों देवर उसके साथ कई बार रेप कर चुके हैं। देवरों की इस घिनौनी करतूत में सास ने भी उनका साथ दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने सास को देवरों की करतूत बताई तो सास ने उससे कहा कि जब तक उनकी शादी नहीं हो जाती तब तक उन्हें ऐसे ही खुश करती रहो। पीड़िता के मुताबिक उसका पति कोई काम नहीं करता और न ही कुछ बोलता है।

'मायके वालों ने भी नहीं दिया साथ'

पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने अपने मायके वालों को ससुराल में उसके साथ हो रही ज्यादती के बारे में बताया तो उन्होंने भी उसका साथ नहीं दिया जिसके कारण वो ससुराल और मायके पक्ष को बिना बताए अब छिपकर अलग से किराए का कमरा लेकर रह रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच के लिए शिकायत कम्पू थाना पुलिस को भेज दी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें

एमपी में तहसीलदार ने खोया आपा, युवक को धक्का देकर जमीन पर पटका…

Published on:
29 Jul 2025 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर