हनुमानगढ़

Hanumangarh Murder: पत्नी के प्रेमी को मारना चाहता था पति, गलती से पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh Crime: पुलिस पूछताछ में बजरंग जाट ने बताया कि वह संजय जाट को मारना चाहता था, लेकिन गलती से रात में घर के आंगन में टीनशेड के नीचे सो रहे उसके पिता दलबीर सिंह पर उसने कुल्हाड़ी का वार कर दिया।

less than 1 minute read

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी थाना क्षेत्र में सवा महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि सरदारगढ़िया गांव में आठ मार्च को देर रात घर में घुसकर दलबीर सिंह जाट (56) की हत्या और उसके पुत्र संजय जाट (30) की हत्या का प्रयास करने के आरोप में बजरंग जाट निवासी गांव गांधीबड़ी थाना भिरानी को गिरफ्तार किया गया है।

ढाणी में छुपा मिला

उन्होंने बताया कि इस मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कर ली थी। अली ने बताया कि पुलिस गोपनीय तरीके से आरोपी बजरंग जाट की तलाश कर रही थी। जैसे ही उसके सूरतगढ़ इलाके की एक ढाणी में छुपे होने का पता चला, पुलिस दल ने थोड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया।

यह वीडियो भी देखें

अवैध संबंधों से था नाराज

उन्होंने बताया कि पूछताछ में बजरंग जाट ने बताया कि वह संजय जाट को मारना चाहता था, लेकिन गलती से रात में घर के आंगन में टीनशेड के नीचे सो रहे उसके पिता दलबीर सिंह पर उसने कुल्हाड़ी का वार कर दिया। गलती का पता चलने पर उसने कमरे में सो रहे संजय जाट पर भी वार किया, लेकिन वह बच गया। बजरंग जाट को शक था कि उसकी पत्नी के संजय जाट से अवैध संबंध हैं।

Also Read
View All

अगली खबर