इंदौर

NEET UG Result: एमपी के 75 केंडिडेट्स का रिजल्ट रोका, बाद में जारी होगी Final Merit List

NEET UG Result 2025: NTA ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद रोका रिजल्ट, इंदौर के कई सेंटर्स पर आंधी-बारिश के कारण हो गई थी बिजली गुल, केंडिडेट्स ने अंधेरे में दिया था पेपर... इनके रिजल्ट के साथ ही जारी होगी NEET UG 2025 की फाइनल मेरिट लिस्ट...

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
NEET UG Result 2025 Withheld NTA (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

NEET UG Result 2025: NTA ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लेकिन एमपी के 75 केंडिडेट्स ऐसे हैं जिनका रिजल्ट रोका गया है। NTA इनका रिजल्ट बाद में जारी करेगा। जानें क्या है मामला?

मौसम ने बिगाड़ा था पेपर, हाईकोर्ट ने दिए था रिजल्ट रोकने का आदेश

ये 75 केंडिडेट्स वे हैं, जिन्होंने मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण चली आंधी और बारिश के समय परीक्षा केंद्रों पर अंधेरा होने के बाद भी पेपर दिया था। इंदौर के कई सेंटर्स पर NEET UG परीक्षा देने वाले इन 75 कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली चली जाने की वजह से उनका पेपर बिगड़ गया। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिकाओं पर 9 जून को सुनवाई की गई।

हाईकोर्ट ने NTA के इन 75 कैंडिडेट्स को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्‍ट जारी करने का आदेश दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद इन सभी 75 छात्रों का रिजल्ट रोक लिया गया है। इनका रिजल्ट NTA बाद में जारी करेगा। इसके बाद ही NEET UG 2025 की फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।

NEET UG Result 2025 देखने के लिए यहां करें क्लिक: NEET UG Result घोषित, यहां देखें डायरेक्ट रिजल्ट


Updated on:
14 Jun 2025 02:58 pm
Published on:
14 Jun 2025 02:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर