इंदौर

भाई गोविंद रघुवंशी के खुलासे ने चौंकाया, बहन सोनम के दो चेहरे, तीन दिन के लिए तलब

Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी केस में अब नया खुलासा, भाई गोविंद रघुवंशी ने बताया कैसी थी सोनम, शिलांग पुलिस ने तीन दिन के लिए किया तलब...

2 min read
Jun 14, 2025
Sonam Raghuwanshi Case big Reveal (फोटो सोर्स: FB)

Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी केस में जब उसके आसपड़ोस के लोगों से बातचीत की गई, तो सामने आया था कि वह हंसमुख और सबके साथ फ्रेंडली रहने वाली हंसमुख लड़की है। लेकिन अब इस मामले में भाई ने नया खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया है।

दरअसल सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी का कहना है कि सोनम एक जिद्दी लड़की है। उसने जो कह दिया वो पत्थर की लकीर। फिर मां-पापा हों या कोई और.. उसकी जिद के आगे हर कोई हार जाता था।

कत्ल के बाद 14 दिन यहां छिपी रही थी सोनम

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पत्नी शातिर सोनम इंदौर आ गई थी। वह 14 दिन इंदौर में रही। सोनम को अंदाजा था कि राजा की हत्या के बाद उसे लंबे समय छिपना पड़ेगा, इसीलिए किराए के फ्लैट में रुकने की प्लानिंग की। सोनम नाम बदलकर रही। वह बाहर नहीं निकली। टीवी और मोबाइल पर हत्याकांड का अपडेट लेती रही। 11 दिन देवास नाका की हीराबाग कॉलोनी के फ्लैट में रही।

इंदौर पुलिस की लापरवाही उजागर

फ्लैट राज के दोस्त और मामले में आरोपी विशाल चौहान ने लिया। मकान मालिक का दावा है कि उसने पुलिस को किराएदार की सूचना दी। इंदौर पुलिस की विफलता सामने आई है। गायब दंपती को देशभर में ढूंढ रहे थे, आरोपी इंदौर में छिपी रही। पुलिस के हाथ सुराग लगने की आशंका के बाद सोनम ने इंदौर छोड़ा। साथियों की गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर में सामने आई।

सोनम का भाई गोविंद तलब

शिलांग पुलिस ने पूछताछ के लिए अब सोनम के भाई गोविंद को तलब किया है। गोविंद ने 2-3 दिन का समय मांगा है। पुलिस के सामने सोनम ने कहानी दोहराई कि होश में आते ही उसने भाई को कॉल किया था। पुलिस गोविंद से इस कहानी को सत्यापित करना चाहती है। गोविंद जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, वे बयान देने शिलांग जाएंगे

सोनम बहुत जिद्दी थी, नहीं टाली जाती थी उसकी बात

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने उज्जैन में कहा कि शादी के लिए सोनम पर दबाव नहीं था। वह इतनी आजाद थी कि सब बता सकती थी। हम उसके फैसले के खिलाफ नहीं जा सकते थे। राज से अफेयर की खबरों के बाद मैंने सीसीटीवी और वाइस रिकार्डिंग चेक की, पर इसमें ऐसी बात सुनने में नहीं आई, जिससे शक हो।

उज्जैन में भतीजे ने किया राजा का पिंडदान

राजा की आत्मा की शांति के लिए भाई विपिन व सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने शुक्रवार को उज्जैन के सिद्धवट पर दशाकर्म किया। पिंडदान भतीजे विधान ने किया। गोविंद ने भी राजा की शांति के लिए पूजन किया।


Updated on:
14 Jun 2025 08:39 am
Published on:
14 Jun 2025 08:37 am
Also Read
View All

अगली खबर