businessman suicide : रतन नगर भारत कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन राकेश कथूरिया (65) की शनिवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई।
businessman suicide : रतन नगर भारत कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन राकेश कथूरिया (65) की शनिवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बाईं कनपटी पर फायर किया। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
घटना से परिवार व आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। रविवार को गढ़ा पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। कथूरिया कई कारोबारों के संचालक के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय थे।
राकेश पत्नी अरुणा के साथ रहते थे। बच्चे दूसरे शहरों में रहते हैं। रोजाना की तरह शनिवार रात राकेश ने पत्नी के संग खाना खाया। इसके बाद वे बंगले के प्रथम तल पर स्थित बेडरूम में चले गए। थोड़ी देर बाद गोली की आवाज सुन कर अरुणा के होश उड़ गए। वह बेडरूम में पहुंचीं, तो देखा कि पति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर रखकर फायर कर दिया था।
घटना से बदहवास अरुणा ने रिश्तेदारों को सूचना दी। इसके बाद गौरीघाट निवासी भतीजा सार्थक मक्कड़ पहुंचा। उसने डायल 100 को कॉल कर घटना की जानकारी दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर शव को मेडिकल पहुंचाया।
businessman suicide : बिजनेसमैन राकेश कथूरिया ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। कारणों की जांच की जा रही है।