जयपुर

ICSE ISC Results 2024 Announced : राजस्थान के इस जिले के छात्रों का जलवा; प्राप्त किए 95 % से अधिक अंक

ICSE Result 2024 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE ISC 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
May 06, 2024

जयपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE ISC 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपने रिजल्ट CISCE की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर देख सकते हैं। इसके लिए छात्र को अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर आधिकारिक वेबसाइट की लॉगिन पेज पर कैप्चा कोड के साथ सबमिट करना होगा। साथ ही ICSE और ISC रिजल्ट 2024 डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे।

लड़कियों ने आईसीएसई और आईएससी दोनों कक्षाओं में लड़को से बेहतर प्रदर्शन किया है। आईसीएसई में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.21 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.71 प्रतिशत रहा। आईएससी के लिए 98.01 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में सफल हुईं, जबकि 95.96 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

आईसीएसई परीक्षा में इस सत्र में राजस्थान के कई छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सीकर के फ्लोरेटा स्कूल की कक्षा 10 वीं की अक्षरा सिंह ने 95.6%, अभिनव शेखावत ने 95.4% और भाविक रणवा ने 95.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए, जबकि जयपुर के चिल्ड्रन गार्डन प्ले स्कूल के कार्तिक सोलंकी ने कक्षा 10वीं में 94 फीसदी और शुद्धि सैनी ने 93% अंक हासिल किया है।

बता दें कि आईसीएसई परीक्षा के लिए कुल 2,43,617 रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 1,30,506 लड़के और 1,13,111 लड़कियां थी। जबकि 99,901 छात्र आईएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिसमें 52,765 लड़के और 47,136 लड़कियां थी।

Updated on:
06 May 2024 05:51 pm
Published on:
06 May 2024 05:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर