जयपुर

Heavy Rain in Jaipur: जयपुर बना जलपुर, सुबह से तेज बारिश, सड़कों पर भरा पानी, इन 10 फोटोज में देखें शहर का हाल

Rajasthan Schools Closed Rain: स्कूल जाते बच्चों को बारिश में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर की प्रमुख सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन। चारदीवारी क्षेत्र समेत कई इलाकों में जलनिकासी व्यवस्था फेल।

3 min read
Jul 30, 2025
जयपुर में सुबह से झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी।

जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। जिसके कारण निगम व सिविल डिफेंस की टीमों को मौके पर जाना पड़ रहा है। इन फोटोज में देखें शहर का हाल...।

राजधानी जयपुर में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर की प्रमुख सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन। अजमेरी गेट के पास भरे पानी से निकलते वाहन।

चारदीवारी क्षेत्र समेत कई इलाकों में जलनिकासी व्यवस्था फेल। वहीं त्रिमूर्ति सर्किल पर भरा पानी।

जयपुर में ट्रैफिक जाम के हालात, बाइक सवार गिरे पानी में। अगले तीन दिन तक जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी।

भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोग कर रहे प्रशासन से मदद की गुहार। सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर जमा पानी।

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाईमानसिंह के गेट पर भरा पानी। मरीजों व परिजनों को आने-जाने में हुई परेशानी।

शहर की चारदीवारी क्षेत्र में भी हालात खराब। चांदी की टकसाल के हाल।

शहर की चारदीवारी पर हालात खराब। चांदी की टकसाल के हाल। यहां वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी आई।

शहर के सुभाष चौक पर चारों तरफ भरा पानी। दूर-दूर तक पानी ही पानी आया नजर।

ये दे​खिए जलमहल रोड के हाल। तेज बारिश से रोड बनी तलैया। पानी ही पानी।

बारिश के हाल के चलते पेट्रोल पम्प परिसर में जमा पानी। सभी फोटो-प्रवीण वर्मा

तेज बारिश के चलते एक नजर में जानें जयपुर व राजस्थान के हाल

क्रमजयपुर व राजस्थान के हाल
1जयपुर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने मचाई आफत।
2ब्रह्मपुरी थाने और मानबाग में जलभराव की गंभीर स्थिति।
3चौमूं पुलिया पर करोड़ों के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल।
4बारिश के बीच स्कूल जाते मासूमों की मुश्किलें बढ़ीं।
5रेंगते वाहन, पानी में जाम से जूझता जयपुर।
6चारदीवारी क्षेत्र में जलनिकासी की हालत बेहाल।
7निगम और सिविल डिफेंस की टीमें जलभराव में जुटीं।
8पानी में फिसले दोपहिया वाहन, दुर्घटनाओं का खतरा।
9जयपुर में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट।
10सवाईमाधोपुर में डूबी रेलवे पटरियां, ट्रेनों पर असर।
11राज्य के 30 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी।
1215 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, प्रशासन अलर्ट पर।
13कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में रेड अलर्ट।
14इटावा में पार्वती नदी उफान पर, गांवों से संपर्क टूटा।
15इटावा-खातोली रोड पर पुल पर एक फीट तक बह रहा पानी।
16कोटा-ग्वालियर मार्ग बंद, यातायात पूरी तरह ठप।
17शहर की सड़कें बनीं नदी, लोगों में दहशत का माहौल।
18सिरसी रोड, टोंक रोड व ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास जलमग्न।
19दिल्ली रोड के मानबाग क्षेत्र में घरों में घुसा पानी।
20जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोग कर रहे प्रशासन से राहत की अपील।

ये भी पढ़ें

​शिक्षा विभाग ने लिए 10 बड़े फैसले, जर्जर स्कूल पर लाल रंग से क्रॉस, कंटेनर में क्लासें, निजी स्कूलों का भी होगा सर्वे

Updated on:
30 Jul 2025 06:07 pm
Published on:
30 Jul 2025 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर