जयपुर

JD Vance Jaipur Visit : जयपुर के मशहूर आमेर किले को देख अमरीकी उपराष्ट्रपति हुए रोमांचित, देखें तस्वीरें

JD Vance Jaipur Visit : अमरीकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस व बच्चों के साथ जयपुर के मशहूर आमेर किले का भ्रमण किया। फोटो में देखें अमरीकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस का आमेर किले की यात्रा।

3 min read

JD Vance Jaipur Visit : संयुक्त राज्य अमरीका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी जयपुर यात्रा के दूसरे दिन ऐतिहासिक आमेर किले में भ्रमण किया। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जेडी वेंस को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही उनके सुखद प्रवास के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मौजूद थी। जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा एवं बच्चों के साथ आमेर महल में मानसिंह महल, शीशमहल, सुख निवास आदि ऐतिहासिक जगहों को देखा। इसके बाद जेडी वेंस आमेर फोर्ट से रामबाग पैलेस के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस एवं बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे थे।

अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस एवं बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे थे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार समेत जयपुर का आमेर किले में प्रवेश किया। किले को बेहद आश्चर्य चकित होकर देखते रहे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का आमेर फोर्ट में राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने उपराष्ट्रपति को बुके देकर वेलकम किया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जेडी वेंस के बेटे से भी हाथ मिलाया। अमेरिका की सेकेंड लेडी को डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बुके दिए।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ सीएम भजनलाल व अन्य।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का आमेर के किले में 'चंदा' और 'पुष्पा' नाम की दो हथिनियों ने स्वागत किया। इन दोनों हथिनियों का राजपूत शैली में शृंगार किया गया। इन्हें 350 साल पुराने कीमती गहने पहनाए गए।

राजस्थानी नृत्य करती हुई कलाकार।

लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, कालबेलिया नृत्य और बांसुरी वादन कर राजस्थानी लोक कला का प्रदर्शन किया।

जयपुर के हवामहल के सामने से गुजरता अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का काफिला।
जयपुर में संगीनों के साए में है अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा व्यवस्था।
Updated on:
22 Apr 2025 07:01 pm
Published on:
22 Apr 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर