जयपुर

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव में राजस्थान और देश में किसे जिता रहा फलोदी सट्टा बाजार, जानिए लेटेस्ट भविष्यवाणी

Phalodi Satta Bazar : जब प्रदेश में आचार संहिता लगी तो फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान था कि भाजपा 25 में से 22 से 23 सीटें जीत रही है।

2 min read
May 25, 2024

Phalodi Satta Bazar : फलोदी सट्टा बाजार अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाना-जाता है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव परिणाम का दिन करीब आ रहा है, सट्टा बाजार में गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। आपको बता दें कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर 19 और 26 अप्रेल को दो चरणों में मतदान हो चुका है। इस वक्त फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी को 19 से 20 सीटें दे रहा है।

राजस्थान में भाजपा की सीटें बढ़ीं

इससे पहले सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में भाजपा को 17 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन अब दो सीटें बढ़ा दी गई हैं। इससे पहले साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर भाजपा उम्‍मीदवार जीते थे। हालांकि सट्टा बाजार के आंकड़ों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में 10 साल से चला आ रहा कांग्रेस का सूखा इस बार खत्म होगा और उसके खाते में भी सीटें आएंगी।

ऊपर-नीचे हो रहा बीजेपी का ग्राफ

फलोदी सट्टा बाजार में भाजपा का ग्राफ लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। जब प्रदेश में आचार संहिता लगी तो फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान था कि भाजपा 25 में से 22 से 23 सीटें जीत रही है। वहीं कांग्रेस के खाते में महज 2 से तीन सीटें आ रही हैं। हालांकि जब प्रदेश में दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत पहले चरण की तुलना में गिरा तो सट्टा बाजार ने इसे भाजपा के खिलाफ माना और बीजेपी का ग्राफ भी नीचे गिर गया।

उस वक्त बाजार में अनुमान लगाया गया कि बीजेपी प्रदेश में महज 17 सीटें ही जीत सकती है। वहीं कांग्रेस के खाते में 6 से 8 सीटें दी जाने लगीं। हालांकि अचानक ही बाजार में भाजपा का माहौल बना और उसके खाते में 2 और सीटों को जोड़ दिया गया। इस वक्त फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि राजस्थान में भाजपा 19 से 20 सीटें जीत सकती है। राजस्‍थान में भाजपा की 19 सीटों के भाव 90-110 पैसे दिए जा रहे हैं।

देश में बीजेपी का पलड़ा भारी

लोकसभा चुनाव मतदान के 5 चरण पूरे हो चुके हैं। आज यानी 25 मई को छठे चरण के लिए मतदान चल रहा है। वहीं अंतिम सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस वक्त फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा के खाते में 301 से 304 सीटें जाने का अनुमान लगाया है।

वहीं कांग्रेस के 61 से 63 सीटों पर जीतने पर दांव लगाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दावा किया था कि वे लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी। इसकी वजह राम मंदिर निर्माण भी बताया जा रहा था। उस वक्त फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा के करीब 320 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया था।

Updated on:
25 May 2024 12:55 pm
Published on:
25 May 2024 12:10 pm
Also Read
View All
IT Raid in Jaipur: स्कूल में मिली अकूत संपत्ति, आईटी अधिकारियों के पहुंचते ही मचा हड़कंप, 6 ठिकानों से 4 करोड़ जब्त

Weather: बैक-टू-बैक एक्टिव होगा सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाएंगे बादल, जानें अगले 7 दिन का राजस्थान मौसम पूर्वानुमान

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने 300 ढाणियों के पेयजल घोटाले की कराई जांच, विभाग ने जांच कर रहे इं​जीनियर को ही थमाया नोटिस

Jaipur: प्रतियोगी परीक्षाओं के चक्कर में स्कूलों में परीक्षा की तैयारियां अधूरी, सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण बढ़ा बच्चों में मानसिक तनाव

Rajasthan: नशे ने निगले कश्मीर और दौसा के युवक, डॉक्टर ने कहा- पोस्टमॉर्टम टेबल पर टूटता है दिल, जिम्मेदारी कौन लेगा?

अगली खबर