नागौर

शादीशुदा भाई को हो गया मौसेरी बहन से प्यार, दोनों ने बनाया भागने का प्लान; फिर इस हाल में मिले

Nagaur News: पुलिस ने युवक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Mar 27, 2025
demo image

नागौर। जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया। एक युवक अपनी मौसी की बेटी को घर से भगाकर ले गया। बाद में दोनों ने अपने घर के पास फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

पांचौड़ी थाना पुलिस के अनुसार दांतीणा निवासी मंछीराम पुत्र हड़मानराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई महेन्द्र गत 25 मार्च को अपनी मौसी के घर बापीणी गया था। वहां से वह घरवालों को बिना बताए मौसी की बेटी को लेकर कहीं चला गया। जानकारी मिलने पर उन्होंने मौसा के साथ मिलकर दोनों की तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिले।

बुधवार सुबह जानकारी मिली कि दोनों के शव दांतीणा में घर के पास पेड़ से लटक रहे हैं। सूचना मिलने पर थानाधिकारी हरजीराम ज्याणी, हैड कांस्टेबल गरीबाराम मौके पर पहुंचे। पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होने पर नागौर से एफएसएल टीम को बुलाया। परिजनों की उपस्थिति में दोनों शव नीचे उतारे तथा पांचौड़ी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए।

युवक की शादी एक साल पहले हुई थी

परिजनों ने बताया कि महेंद्र की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी दो-तीन दिन पहले अपने पीहर गई थी। यह भी जानकारी में आया कि युवती भी शादीशुदा थी। युवक का ससुराल युवती के गांव के करीब ही है।

Updated on:
27 Mar 2025 09:29 am
Published on:
27 Mar 2025 09:27 am
Also Read
View All

अगली खबर