राष्ट्रीय

Bihar: मजदूर मां-बाप से बेटी ने की iPhone की डिमांड, नहीं दिलाने पर उठाया ये खौफनाक कदम

Bihar: युवती ने बताया कि उसने 6 महीने पहले बरियारपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग में शादी कर चुकी है।

2 min read
Mar 25, 2025
Pic Source- AI

Bihar: बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवती ने माता-पिता द्वारा आईफोन नहीं दिलाने पर खौफनाक कदम उठा लिया। दरअसल, युवती ने अपने माता-पिता से आईफोन देने की मांग की, लेकिन बाद में माता-पिता द्वारा आईफोन नहीं दिलाने पर उसने आक्रोश में आकर ब्लेड से अपना हाथ काट लिया। जिससे युवती घायल हो गई।

तीन महीने से कर रही थी आईफोन की डिमंड

बता दें कि जमालपुर के मोहनपुर खलासी निवासी युवती पिछले तीन महीनों से अपने माता-पिता से आईफोन देने की मांग कर रही थी। लेकिन मां-बाप द्वारा कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी जिद नहीं छोड़ रही थी। इसी बीच सोमवार को युवती ने अपनी मां से फोन दिलाने की जिद की। 

ब्लेड से काटे अपने हाथ

वहीं मां द्वारा आईफोन देने से मना करने के बाद युवती नाराज हो गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया। बंद कमरे में युवती ने ब्लेड से अपने हाथों को काटना शुरू कर दिया। 

अस्पताल में कराया भर्ती

बता दें कि अत्यधिक खून निकलने के बाद युवती की स्थिति खराब होने लगी। इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे जमालपुर अनुमंडलीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

‘बात करने में होती है दिक्कत’

वहीं युवती ने बताया कि उसने 6 महीने पहले बरियारपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग में शादी कर चुकी है। उसके पति पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे है, जिसके कारण वह मोबाइल नहीं दिला सकते। उसने बताया कि उसे बात करने में समस्या होती है, इसलिए मां-बाप से आईफोन की डिमांड की थी।

‘मजदूरी करते है मां-बाप’

वहीं युवती की मां ने कहा कि हम लोग मजदूरी करते हैं और इतना महंगा मोबाइल कहां से दिलवा पाएंगे। ऐसे में जब मेरे पास कुछ है ही नहीं तो डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल कहां से दिलवा देंगे। बेटी बार-बार आईफोन दिलाने की जिद कर रही थी, जब मना किया तो उसने अपने हाथ की नस काट ली।

Published on:
25 Mar 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर