राष्ट्रीय

Diwali Gift: X का दिवाली गिफ्ट! सब्सक्रिप्शन प्लान्स में 40% तक की बचत, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

त्योहार के सीजन पर X की तरफ से एक्स ने केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है।

less than 1 minute read

X Subscription Plans Offer: सोशल मीडिया (Social Media) का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला प्लेटफॉर्म X (Twitter) दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए गिफ्ट दे रही है। त्योहार के सीजन पर X की तरफ से एक्स ने केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है। ऐसे में सस्ते में ब्लू टिक और एक्स की प्रीमियम मेंबरशिप लेने का यूजर्स के पास बढ़िया मौका है। यदि आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं, तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट

एक्स के दिवाली ऑफर के तहत 2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल है। एक्स के प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40% का ऑफर दे रही है। छूट के बाद इस मंथली प्लान की कीमत 566 रुपए से घटाकर 340 रुपए हो जाएगी। अगर एक साल वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आप सिर्फ 4080 रुपए में ले सकते हैं जबकि यह प्लान पहले 6800 रुपए में मिलता था।

ये मिलेंगे फायदे

प्रीमियम प्लस प्लान ये बेनिफिट्स

फुली एड फ्री
लार्जेस्ट रिप्लाय बूस्ट
राइट आर्टिकल्स
राडर Radar

Updated on:
26 Oct 2024 12:07 pm
Published on:
26 Oct 2024 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर