iPhone 16 Discount Offer: आप भी एप्पल (Apple) का नया आईफोन 16 खरीदने का सोच रहे हैं तो रिलांयस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लाए हैं एक बेहतरीन स्कीम।
iPhone 16 Discount Offer: आप भी एप्पल (Apple) का नया आईफोन 16 खरीदने का सोच रहे हैं और आपकी जेब आपका साथ नहीं दे रही तो रिलांयस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लाए हैं एक बेहतरीन स्कीम। आईफोन लवर्स को रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) के ऑफर के बारे में जरूर जानना चाहिए। रिलायंस डिजिटल में आपको कम कीमत पर iPhone 16 मिल जाएगा। बैंक डिस्काउंट और N0-Cost EMI का भी उठा सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल से-
आईफोन 16 सीरीज 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च हुई थी। iPhone 16 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 (IPhone 16 Price) रुपये है, लेकिन रिलायंस डिजिटल पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। ICICI, SBI, Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को पूरे 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा हैं। इसके बाद इस फोन की कीमत 74,900 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही No-Cost EMI का ऑप्शन भी मौजूद है। नो कॉस्ट ईएमआई करवाने प 6 महीने तक हर महीने 12,483 रुपये देने होंगे।