रायपुर

CG News: शराब-गांजा ने बिगाड़ा माहौल, अफसरों की खिंचाई करने पहुंचे नेता और व्यापारी

CG News: सीएसपी कर्ण कुमार उइके ने स्टाफ की कमी की बात कही, लेकिन नवापारा से विशेष जुड़ाव जताते हुए जल्द सुधार का भरोसा दिलाया।

2 min read
Jun 20, 2025
शराब-गांजा ने बिगाड़ा माहौल (Photo source- Patrika)

CG News: शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों और व्यापारियों में खासी नाराजगी है। इसके पीछे बड़ा कारण शराब, गांजा और गोली का बढ़ता नशा है। ट्रैफिक व्यवस्था भी बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। इसे लेकर नवापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अहम बैठक बुलाई।

CG News: पुलिस का खौफ खत्म

इसमें नगर अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, एसडीएम रवि सिंह, सीएसपी कर्ण कुमार उइके, नेता प्रतिपक्ष संध्या राव समेत विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और व्यापारी शामिल हुए। बैठक में लोगों ने गांजा तस्करी, अवैध शराब, नशीली गोलियों की बिक्री, नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाना, ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था, छुट्टा पशु, अवैध कब्जे, बाहरी लोगों की पहचान जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

गर्ल्स स्कूल के आसपास असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर भी चिंता जताई। ओमकुमारी साहू ने बताया कि बदमाश पुलिस के सामने ही बदसलूकी करते हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं करती। भूपेंद्र सोनी ने कहा कि आज नवापारा में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

संध्या राव ने चेतावनी दी कि पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो वे मोर्चा खोलेंगी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राजा चावला और शेखर बाफना ने कहा कि अब चोरी, लूट और नशे की घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी है। एसडीएम रवि सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि सख्त कदम उठाएंगे। रेत परिवहन पर कार्रवाई और कब्जे हटाने की बात कही।

CG News: सीएसपी कर्ण कुमार उइके ने स्टाफ की कमी की बात कही, लेकिन नवापारा से विशेष जुड़ाव जताते हुए जल्द सुधार का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपील की कि माता-पिता नाबालिगों को वाहन न दें। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जवाहर जीवनानी, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, प्रसन्न शर्मा, धीरज साहू, नवीन बोथरा, ज्ञानचंद लालवानी समेत अनेक लोगों ने भाग लिया।

Updated on:
20 Jun 2025 01:19 pm
Published on:
20 Jun 2025 01:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर