रायपुर

CG Transfer: 10 तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

CG Transfer: 10 तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया गया। दो तहसीलदारों को रिलीव भी कर दिया गया है। उनका पहले ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन वे रिलीव नहीं हुए थे।

less than 1 minute read
Nov 29, 2024
CG Transfer

CG Transfer: रायपुर के 10 तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया गया। दो तहसीलदारों को रिलीव भी कर दिया गया है। उनका पहले ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन वे रिलीव नहीं हुए थे।

गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई का खरोरा, मनीषदेव साहू को गोबरानवापारा, तहसीलदारबाबूलाल कुर्रे को खरोरा से धरसींवा, तहसीलदार विनोद कुमार साहू को मंदिरहसौद, तहसीलदार ख्याति नेताम को अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, तहसीलदार सृजन सोनकर को गोबरानवापारा से अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर को तहसीलदार अभनपुर, नायब तहसीलदार रोशन साहू को गोबरानवापारा से रायपुर, नायब तहसीलदार गजानंद सिदार को रायपुर से आरंग, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार सिन्हा को मंदिरहसौद तहसील में पदस्थ किया गया है। तहसीलदार जयेंद्र सिंह और प्रेरणा सिंह का जिला सरगुजा और महासमुंद के लिए ट्रांसफर हुआ था। उन्हें रिलीव कर दिया गया।

Updated on:
03 Dec 2024 01:48 pm
Published on:
29 Nov 2024 10:30 am
Also Read
View All

अगली खबर