रायपुर

Liquor Shop: कॉलोनी के बीच शराब दुकान, भड़की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Liquor Shop: प्रदेश में नई शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच रायपुर के कॉलोनी के बीच में ही शराब दुकान खोल दिया गया। इसके विरोध में क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया..

2 min read
Jun 16, 2025
कॉलोनी के बीच शराब दुकान ( Photo - Patrika )

Liquor Shop: राजधानी के डूडा पाम मिडास के बाजू में फ्रेंड्स क्लब कॉलोनी के अंदर शराब दुकान खुलने से माहौल बिगड़ने लगा है। इसके विरोध में इस क्षेत्र के लोग उतर आए हैं, जिसमें ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। जिस जगह पर आनन-फानन में शराब दुकान खोली गई है, उसके चारों तरफ रहवासी क्षेत्र है, इसलिए लोगों को सबसे अधिक दिक्कतें हैं।

Liquor Shop: सता रहा डर

क्योंकि अब उन्हें डर सता रहा है कि इस जगह पर असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा रहेगा। पुराने धमतरी रोड पर स्थित इस क्षेत्र में बसाहट तेजी से बढ़ी है। हैरानी की बात है कि रिहायशी इलाके में ज़मीन मालिक से बिना अनुमति के अवैध निर्माण कर शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है।

अपराधियों का वर्चस्व बढ़ने की आशंका

वहीं पुराने धमतरी रोड स्थित शासकीय विद्यालय डूडा है, जहां छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं और पास में फ्रेंड्स क्लब, पाम मिडास , ई-3 , न्यू स्वागत विहार सहित आवासीय कॉलोनी स्थित है। इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में शराब दुकान खुलने से आक्रोश है। कॉलोनी और आसपास के रहने वाल लोगों ने विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से कॉलोनी का माहौल खराब होगा और अपराधियों का वर्चस्व बढ़ेगा। इस पर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर शराब दुकान को हटाने की मांग की गई है।

विरोध के चलते बस्ती से हटाई गई दुकान

जिस शराब दुकान को कॉलोनी के अंदर खोला गया है, वह दुकान लगभग एक माह पहले डूडा बस्ती में खुली थी। लोगो के विरोध के कारण वहां से हटाकर आनन फानन में पुन: रिहायशी क्षेत्र और स्कूल के पास खोलने के लिए आनन-फानन में निर्माण कराया गया। लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन इस शराब दुकान को बंद नहीं करता है, तब तक विरोध जारी रखेंगे।

Updated on:
16 Jun 2025 01:25 pm
Published on:
16 Jun 2025 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर