CG Crime: दो होटलों में दिल्ली-मुंबई की कॉलगर्ल आने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पाइंटर बनाकर होटल में भेजा।
CG Crime: गंज इलाके के दो होटलों में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित होने की भनक लगते ही पुलिस ने होटलों में छापा मारा और मौके से 10 कॉलगर्ल को पकड़ा। मामले में होटल संचालक, मैनेजरों की भूमिका भी संदिग्ध है।
पुलिस के मुताबिक स्टेशन रोड के दो होटलों में दिल्ली-मुंबई की कॉलगर्ल आने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पाइंटर बनाकर होटल में भेजा।
देहव्यापार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापा मारा। दोनों होटलों से 18 से 25 साल की 10 कॉलगर्ल को पकड़ा गया। इसमें कुछ युवतियां होटल में ही आकर ठहरती थीं और कुछ को ऑन डिमांड बुलाया जाता था। गंज पुलिस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।