सिरोही

खुद की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की दर्दनाक मौत, 10 दिन बाद होनी थी शादी, मातम में बदली खुशियां

Road Accident News: मौके पर बिखरे शव को समेटकर एम्बुलेंस से मोर्चरी भिजवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

2 min read
Nov 06, 2024

Groom Died In Accident सिरोही के मंडार थाना क्षेत्र में राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर सोमवार रात को ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक युवक की 10 दिन बाद शादी थी, जिसको लेकर अपने रिश्तेदारों को मोटरसाइकिल से शादी की पत्रिका देने आ रहे थे। इसी दौरान गुजरात सीमा पर एक पेट्रोल पंप के सामने स्टेट हाइवे पर ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए गुजरात ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह, हैड कांस्टेबल गणेश राम, सूचना अधिकारी कुलदीप सिंह भाटी और मुख्य जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर बिखरे शव को समेटकर एम्बुलेंस से मोर्चरी भिजवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

10 दिन बाद थी शादी


पुलिस के अनुसार मृतक के चचेरे भाई गुजरात बनासकांठा के दांतीवाड़ा राजकोट निवासी सुरेश भाई पुत्र राणा भाई कुम्पाणी ठाकोर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके चचेरे भाई परेश भाई (20) पुत्र सहदेव भाई कुम्पाणी ठाकोर की दस दिन बाद शादी थी। वह अपने कुटुंबी साथी भवन भाई (22) पुत्र करसन भाई गोवलाणी ठाकोर के साथ सोमवार को गांव से मंडार में रिश्तेदारों को शादी की पत्रिका देने के लिए मोटरसाइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान देर रात्रि को मंडार-गुजरात सीमा पर पहुंचते ही स्टेट हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे परेश भाई की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। उसका शरीर सड़क पर बिखर गया। जिसे पुलिस ने समेटकर कर मोर्चरी में रखवाया। वहीं, पीछे बैठा युवक भवन भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिक रक्तस्राव होने से उसने भी उपचार के लिए गुजरात ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके शव को भी मंडार मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को कब्जे में लिया है।

Published on:
06 Nov 2024 09:57 am
Also Read
View All

अगली खबर