विदेश

Earthquake: लॉयल्टी आइलैंड्स पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.0 तीव्रता

Loyalty Islands Earthquake: दुनियाभर में भूकंपों के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन ही भूकंप के मामले देखे जाते हैं। आज लॉयल्टी आइलैंड्स पर भूकंप आया है।

less than 1 minute read

दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामले किसी से छिपे नहीं हैं। आए दिन ही किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं और वो भी एक से ज़्यादा। आज, शुक्रवार, 5 जुलाई को आए भूकंपों में लॉयल्टी आइलैंड्स (Loyalty Islands) पर आया भूकप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 रही। लॉयल्टी आइलैंड्स पैसिफिक ओशन (Pacific Ocean) में हैं। भारतीय समयानुसार लॉयल्टी आइलैंड्स के साउथईस्ट में आज तड़के सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

लॉयल्टी आइलैंड्स पर आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

लोगों को झटका हुआ महसूस

लॉयल्टी आइलैंड्स पर आज आए इस भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में भी लोगों को हुआ। हालांकि इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।

चिंता का है मामला भूकंप के मामलों में इजाफा

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा चिंता का मामला है।

यह भी पढ़ें- 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लाया जाएगा भारत

Also Read
View All

अगली खबर