अमृतसर

दुबई से छिपाकर लाए सोना, अमृतसर आने पर धरे गए

Punjab News: ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिनमें लोग अलग-अलग तरीके अपना कर चोरी छिपे (Amritsar Airport) तस्करी कर रहे है…

अमृतसरDec 22, 2019 / 04:46 pm

Prateek

दुबई से छिपाकर लाए सोना, अमृतसर आने पर धरे गए

(अमृतसर): कीमती धातुओं जैसे-सोने और चांदी की तस्करी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिनमें लोग अलग-अलग तरीके अपना कर चोरी छिपे तस्करी कर रहे है। लेकिन सतर्कता के चलते इन्हें पकड़ा भी जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से सामने आया जहां गुजरात जाने वाले यात्रियों से सोना बरामद किया गया।

 

यह भी पढ़ें
Video: दुनियां के दूसरे सबसे ठंडे इलाके ‘द्रास’ की दास्तां, लोग कैसे जी रहे हैं जिंदगी?

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 24 वर्षीय हरि व 66 वर्षीय महिला पैसेंजर स्पाइसजेट फ्लाइट नंबर एसजी 56 में दुबई से अमृतसर पहुंचे। इंटेलिजेंस विभाग ने इनके पास से 664 ग्राम सोना बरामद किया। चेकिंग के दौरान पहले तो दोनों ने अपने पास से कुछ भी होने से मना कर दिया। इसके बाद इंटेलिजेंस टीम ने शक के आधार गहन जांच करने पर सोना छीपा होने की बात सामने आई।

 

यह भी पढ़ें
युवक को पीटना पड़ा भारी, कोर्ट ने दिए एसएचओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश

कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया की रिकवर समान को सीज कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पंजाब की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: NRI को घर के बाहर गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

Home / Amritsar / दुबई से छिपाकर लाए सोना, अमृतसर आने पर धरे गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.