scriptयुवक को पीटना पड़ा भारी, कोर्ट ने दिए एसएचओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश | court ordered to file FIR against SHO in Jammu | Patrika News
जम्मू

युवक को पीटना पड़ा भारी, कोर्ट ने दिए एसएचओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश

Jammu Kashmir : एक युवक को पीटना पुलिस को भारी पड़ गया। नाके पर एक युवक को बुरी तरह पीटने के आरोप में बख्शीनगर पुलिस थाने के एसएचओ के खिलाफ मुंसिफ कोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की जांच…

जम्मूDec 21, 2019 / 07:12 pm

Nitin Bhal

युवक को पीटना पड़ा भारी, कोर्ट ने दिए एसएचओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश

युवक को पीटना पड़ा भारी, कोर्ट ने दिए एसएचओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश

जम्मू . एक युवक को पीटना पुलिस को भारी पड़ गया। नाके पर एक युवक को बुरी तरह पीटने के आरोप में बख्शीनगर पुलिस थाने के एसएचओ के खिलाफ मुंसिफ कोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराने के लिए कहा है। एसएचओ की पिटाई से युवक की टांग टूट गई थी। इसके बावजूद अस्पताल नहीं ले जाया गया और रात भर थाने में रखा गया। यहां तक उसकी पत्नी को भी उससे नहीं मिलने दिया गया। पत्नी रात भर थाने के बाहर बैठी रही। मुंसिफ जम्मू ने एसएसपी जम्मू को बख्शी नगर के एसएचओ कर्ण चलोत्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने राकेश गुप्ता की शिकायत पर यह निर्देश जारी किए। राकेश गुप्ता ने कोर्ट में आवेदन देकर एसएचओ के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। शिकायत में राकेश गुप्ता ने कहा कि उनका बेटा शुभम गुप्ता 24 नवंबर 2019 को एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर रात करीब नौ बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान बख्शी नगर एसएचओ कर्ण चलोत्र ने रेशम घर के निकट एक नाके पर उनके बेटे को रोका और मोटरसाइकिल से नीचे घसीटा, जिससे वह गिर गया। इससे उसकी दाईं टांग में चोट आई। जब शुभम ने इसका कारण पूछा तो एसएचओ ने उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया जिससे शुभम की दाईं टांग की हड्डी टूट गई और हाथ व पीठ में भी चोट आई। इस पर भी एसएचओ की तानाशाही खत्म नहीं हुई और वह शुभम का बिना उपचार करवाए थाने ले गया। यहां उसे रात भर लॉकअप में रखा गया। उधर, मुंसिफ जम्मू जीवन कुमार शर्मा ने केस रिकार्ड में पाया कि शुभम को 25 नवंबर को घायल अवस्था में सीजेएम के सामने पेश किया गया था। उस समय तक उसे कोई उपचार नहीं मिला था। सीजेएम ने पुलिस को शुभम का उपचार करवाने के निर्देश देने के साथ डीआइजी को इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था।

Home / Jammu / युवक को पीटना पड़ा भारी, कोर्ट ने दिए एसएचओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो