scriptकृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली आज से, राहुल गांधी शामिल होंगे, पांच हजार Tractor आ रहे | Tractor rallies in punjab against Farm act from today Rahul Gandhi wil | Patrika News
अमृतसर

कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली आज से, राहुल गांधी शामिल होंगे, पांच हजार Tractor आ रहे

पांच अक्टूबर को ट्रैक्टर रैली हरियाणा में प्रवेश करेगी
सुरक्षा के लिए पुलिस के 10 हजार जवान तैनात किए

अमृतसरOct 03, 2020 / 10:27 am

Bhanu Pratap

captain_amaridner_singh.jpg

Captain Amarinder singh

चंडीगढ़। केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में भारी विरोध चल रहा है। अब तीन, चार और पांच अक्टूबर को पूरे पंजाब में ट्रैक्टर रैलियां निकाली जाएंगी। ट्रैक्टर रैलियों का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी करेंगे। रैली में पांच हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे। हजारों किसान भी आ रहे हैं। इसे देखते हुए 10 हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने स्वयं सुरक्षा का जायजा लिया।
ये होंगे शामिल

ट्रैक्टर रैलियों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब सरकार के सभी मंत्री, विधायक और किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों को पीड़ा देने वाले हैं। इनके कारण किसानों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है।
52 किलोमीटर की यात्रा

पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, ट्रैक्टर रैलियों में राज्य भर के किसान संगठनों भी भाग लेंगे। विभिन्न जिलों और निर्वाचन क्षेत्रों में तीन दिनों में 52 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की जाएगी। ट्रैक्टर रैलियों में कोरोनावायरस से बचने के लिए कोव प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
आज का कार्यक्रम

तीन अक्टूबर को विरोध रैली लोपन (निहाल सिंह वाला) से गुजरने से पहले बदनी कलां (निहाल सिंह वाला, जिला मोगा) में पूर्वाह्न 11 बजे एक सार्वजनिक बैठक के साथ शुरू होगी। कुल 22 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके बाद रैली जगराओ (जिला लुधियाना) में जाएगी, जहाँ यह चकर, लाखा और मनोक में होते हुए जट्टपुरा (रायकोट, जिला लुधियाना) पहुंचेगी, जहां डनसभा के साथ समाप्त होगी।
4 अक्टूबर का कार्यक्रम

4 अक्टूबर को रैली 20 किलोमीटर की दूरी तय करेगी शुरुआत बरनाला चौक, संगरूर में एक स्वागत समारोह के साथ होगी। यहाँ से राहुल गांधी और उनकी टीम ट्रैक्टरों पर सवार होने से पहले एकजनसभा के लिए भवानीगढ़ तक कार से जाएगी। समाना (जिला पटियाला) की अनाज मंडी में एक जनसभा होगी। इससे पहले फतेहगढ़ छाना और बह्मना में सभा आयोजित की जाएगी।
5 अक्टूबर का कार्यक्रम

5 अक्टूबर को दुधन साधना (जिला पटियाला) से एक सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। ट्रैक्टर 10 किलोमीटर की यात्रा के बाद पिहोवा बॉर्डर पहुंचेगी। यहां से टीम राहुल हरियाणा में प्रवेश करेगी। वहां भी कार्यक्रम होंगे, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो