script150 परीक्षकों ने सप्ताहभर में 11 हजार कॉपियों का कर दिया मूल्यांकन | 150 examiners evaluated 11 thousand copies a week | Patrika News
अनूपपुर

150 परीक्षकों ने सप्ताहभर में 11 हजार कॉपियों का कर दिया मूल्यांकन

पहले चरण में 1 से 16 मार्च तक जमा हुई बोर्ड परीक्षा की 55 हजार कॉपियां

अनूपपुरMar 26, 2019 / 09:46 pm

Rajan Kumar Gupta

Exam 2019

Exam 2019

अनूपपुर। माशिमं की आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के साथ ही उनके मूल्यांकन का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। १ व २ मार्च से बोर्ड की आरम्भ हुई १०वीं व १२वीं की परीक्षा में १६ मार्च तक जमा हुई लगभग ५५००० कॉपियों में परीक्षकों ने २० मार्च से मूल्यांकन का कार्य करते हुए २५ मार्च तक लगभग ११ हजार कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। अनुमान है कि आगामी ५ अप्रैल तक सभी ५५००० कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जबकि शेष १६ मार्च से १ अप्रैल की आयोजित परीक्षाओं व जमा कॉपियों का मूल्यांकन द्वितीय चरण में किया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग द्वारा इन कॉपियों के मूल्यांकन में १५० परीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। सम्भावनाएं है कि निर्धारित समय से पूर्व सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन दो चरणों में पूरा किया जाना है। इसमें १ मार्च से १६ मार्च की आयोजित परीक्षाओं का मूल्यांकन २० मार्च से ५ अप्रैल तक तथा १६ मार्च से १ अप्रैल तक के बीच की परीक्षाओं का मूल्याकंन ६ अप्रैल से पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया तक पूरा किया जाना है। वर्तमान में हाईस्कूल की लगभग ४१ हजार कॉपियों व हायर सेकेंडरी स्कूल की १४ हजार कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जबकि १६ मार्च से जमा हो रही परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ६ अप्रैल से आरम्भ किया जाएगा। १० वीं परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए १०० परीक्षकों को व हायर सेकेंडरी स्कूल के मूल्यांकन के लिए ५० परीक्षकों को कार्य में लगाया गया है। विदित हो कि माशिमं बोर्ड परीक्षा १ मार्च से आरम्भ हुआ था। परीक्षा के लिए जिलेभर में ६० परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कक्षा 10 की परीक्षाओं में 11390 नियमित सहित 760 स्वाध्यायी कुल 12150 विद्यार्थी सम्मिलित हैं जबकि कक्षा 12 में 7426 नियमित और 802 स्वाध्यायी सहित कुल 8228 एवं व्यावसायिक परीक्षा में 13 नियमित एवं 24 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल हुए।

Home / Anuppur / 150 परीक्षकों ने सप्ताहभर में 11 हजार कॉपियों का कर दिया मूल्यांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो