scriptपीएम आवास में लापरवाही बरतने पर 2 सचिव व 3 पंचायत समन्वयक निलम्बित | 2 secretary and 3 panchayat coordinators suspended for negligence in P | Patrika News
अनूपपुर

पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर 2 सचिव व 3 पंचायत समन्वयक निलम्बित

30 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण के सीईओ जनपद ने दिए थे निर्देश

अनूपपुरApr 29, 2020 / 08:30 pm

Rajan Kumar Gupta

2 secretary and 3 panchayat coordinators suspended for negligence in P

पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर 2 सचिव व 3 पंचायत समन्वयक निलम्बित

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड जनपद पचंायत सीईओ एमपी सिंह के पत्र पर जिपं सीईओ सरोधन सिंह ने २७ अप्रैल को जनपद पुष्पराजगढ़ के तीन पंचायत समन्वयक एवं 2 पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। पंचायत समन्वयक अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2019-20 अंतर्गत निर्धारित अतिरिक्त लक्ष्य की स्वीकृति 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्धारित लक्ष्य पूर्ण न होने तथा आदेश-निर्देश देने के बाद भी प्रगति न लाए जाने एवं अपने दायित्व का निर्वहन न करते हुए लापरवाही बरते जाने के दोषी पाए जाने पर तीनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। पंचायत समन्वयक अधिकारी नवल किशोर मार्को सेक्टर खाटी, राजकुमार मरकाम सेक्टर अमगवां, एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी महेश सिंह करियाम सेक्टर बम्हनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ दो पंचायत सचिव पर भी निलंबन की कार्यवाई की गई है। सचिव ग्राम पंचायत बेलडोगरी नर्बद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अर्चना परस्ते ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बेलडोगरी को अतिरिक्त प्रभार का आदेश दिया है। जबकि सचिव ग्राम पंचायत मोहंदी रामू सिंह को निलंबित कर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मोहंदी वीरेंद्र जायसवाल को अतिरिक्त प्रभार का आदेश दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार सभी का जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं इनका मुख्यालय जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ होगा।
——————————————–

Home / Anuppur / पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर 2 सचिव व 3 पंचायत समन्वयक निलम्बित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो