script24 घंटे का कर्फ्यू: सुबह से रात तक जिले की सडक़ेंं व बाजार रही सूनीं | 24-hour curfew: Roads and markets in the district remain dull from mor | Patrika News
अनूपपुर

24 घंटे का कर्फ्यू: सुबह से रात तक जिले की सडक़ेंं व बाजार रही सूनीं

चौक चौराहों पर पुलिस गश्त रही तेज, दूध और मेडिकल छोडक़र आवश्यक सेवाएं भी रही बंद

अनूपपुरMay 23, 2020 / 09:52 pm

Rajan Kumar Gupta

24-hour curfew: Roads and markets in the district remain dull from mor

24 घंटे का कर्फ्यू: सुबह से रात तक जिले की सडक़ेंं व बाजार रही सूनीं

अनूपपुर। नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा जिले में कफ्र्यू जैसे वातावरण के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग को बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा २३ मई को जिले में पांचवी बार लगाए गए २४ घंटे के कफ्र्यू में शनिवार को पूरा जिला वीरानी में तब्दील रहा। कफ्र्यू का व्यापक असर शहर और ग्रामीण इलाकों की मुख्य सडक़ बाजारों में देखा गया, जहां पूर्व से जारी लॉकडाउन और उसपर प्रशासन द्वारा घोषित किए गए कफ्र्यू में जरूरतमंद लोगों को छोडक़र शेष अन्य नागरिक सडक़ों पर बेवजह नहीं उतरें। वहीं कफ्र्यू को कारगर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सब्जियों को घरों तक पहुंचने के लिए बनाई डोर-टू-डोर सर्विस को भी पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया था। २३ मई को घोषित किए गए कफ्र्यू के कारण जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, बदरा, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, अमरकंटक, रामनगर, राजेन्द्रग्राम की बाजारें सुबह से वीरान नजर आई। जिलेभर की समस्त मुख्य सडक़ों से लेकर नगर की गलियों व ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ें भी सूनी रही। नगर से लेेकर गांव तक के घरों में आम नागरिक कैद रहे। सिर्फ दूध विक्रेताओं को ही सुबह 6 से 9 बजे के बीच घर-घर जाकर दूध विक्रय करने और मेडिकल स्टोर्स को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया था। इसके अलावा जिला प्रशासन ने बिजली उत्पादन में लगे संयत्र चचाई पावर प्लांट, एमबी पावर प्लांट तथा बिजली उत्पादन के लिए कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा क्लोरीन उत्पादन करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री को कफ्र्यू से राहत प्रदान की थी। विदित हो कि इससे पूर्व जिला प्रशासन ने १८ अप्रैल को पूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था के बाद भी कफ्र्यू की घोषणा की थी, जो शत प्रतिशत सफल रही थी। वहीं भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में भी जिला प्रशासन की घोषित कफ्र्यू का व्यापक असर देखा गया। थाना क्षेत्र में जगह-जगह तैनात पुलिस के जवानों ने अपनी ड्यूटी निभाई। इस दौरान नगर के लोगों ने भी शासन के आदेश का पालन करते हुए अपना पूरा सहयोग दिया। पूरा दिन नगर में शांति रही। केवल एसईसीएल कर्मचारी ही सडक़ों पर आते जाते नजर आएं। दुकानों मे मेडिकल की दुकानें खुली रहीं। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में खदानों, फिल्टर प्लांट, वर्कशॉप में काम जारी रहा। इसी प्रकार बिजुरी नगरीय क्षेत्र में भी कफ्र्यू पूर्णत: सफल रही। आम दिनों की भांति बेवजह सडक़ों पर निकलने वाले नागरिकों का कहीं अता पता नहीं था। दुकानें बंद रही। डोर टू डोर सर्विस से घरों तक सब्जी पहुंचाने वाले विक्रेता भी नजर नहीं आए।
———————————————

Home / Anuppur / 24 घंटे का कर्फ्यू: सुबह से रात तक जिले की सडक़ेंं व बाजार रही सूनीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो