scriptग्रीष्मकालीन समर कैम्प में जिले के 800 खिलाडियों ने विविध खेलों का किया प्रदर्शन | 800 Summer Olympics in District Summer Camp | Patrika News
अनूपपुर

ग्रीष्मकालीन समर कैम्प में जिले के 800 खिलाडियों ने विविध खेलों का किया प्रदर्शन

30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैम्प कार्यक्रम का हुआ समापन

अनूपपुरJun 17, 2019 / 03:00 pm

Rajan Kumar Gupta

800 Summer Olympics in District Summer Camp

ग्रीष्मकालीन समर कैम्प में जिले के 800 खिलाडियों ने विविध खेलों का किया प्रदर्शन

अनूपपुर। मप्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समर कैम्प के तहत मैकल क्लब अनूपपुर में 15 जून को ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समर कैम्प 30 दिवसीय था। समापन कार्यकम में खिलाडियों को प्रोत्साहित करने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, विशिष्ट अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, जिला बॉलीवॉल संघ अध्यक्ष अरूण सिंह अप्पू उपस्थित रहे। समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में जिलेभर से लगभग 800 खिलाडियों ने अपने खेलो का प्रदर्शन किया, जहां सभी खिलाडियों को उनकी खेल प्रतिभा दिखाने के बाद उन्हे प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने सभी खिलाडियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र सहित टी-शर्ट एवं लोवर देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए सभी खेलो को खेल भावना से खेले जाने के साथ ही लगातार आगे बढ़ते रहने की बात कही। जिससे खेल में उनकी रूचि बने रहने से वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। खेल में हार जीत होती रहती है, जहां हारे हुए खिलाडिय़ो को उदास होने की जगह और अधिक मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता होती है। वहीं जीते हुए खिलाडिय़ों को उत्साह में अपनी विवेक को और अधिक परिपक्व बनाने की जरूरत पड़ती है। क्योकि हारा हुआ खिलाड़ी अधिक मेहनत कर अपने खेल की प्रतिभाओं को और अधिक अच्छी तरह निखार सकता है। पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने सभी खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए लगातार प्रयास करने के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही। कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव ने बताया की खिलाडिय़ों को लगन और मेहनत के साथ अपने खेल प्रतिभा दिखाने एवं अपने-अपने खेलो का प्रदर्शन कर आगे बढऩे का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में खेल अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, प्रशिक्षक रामचंद्र यादव, युवा समंवयक दिनेश सिंह चंदेल, मिथिलेश सिंह नेताम, खेलन प्रसाद, पूरन सिंह श्याम का सहयोग भी रहा। शासन के निर्देशानुसार 1 मई से 31 मई तक जिले के चारो ब्लॉको सहित चिन्हित ग्रामों में कबडड़ी, बॉलीवॉल, बैंडमिंटन, बॉस्केटबॉल, खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बुशू, टेबिल टेनिस खेल का आयोजन किया गया है।

Home / Anuppur / ग्रीष्मकालीन समर कैम्प में जिले के 800 खिलाडियों ने विविध खेलों का किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो