scriptकोतमा और अनूपपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 8 जुलाई को चुनाव | Administration in preparation for Kotma and Anuppur three-tier panchay | Patrika News
अनूपपुर

कोतमा और अनूपपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 8 जुलाई को चुनाव

व्यवस्थाओं को बनाने अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

अनूपपुरJul 04, 2022 / 10:44 pm

Rajan Kumar Gupta

Administration in preparation for Kotma and Anuppur three-tier panchay

कोतमा और अनूपपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 8 जुलाई को चुनाव

अनूपपुर। तीसरे चरण में जिले के कोतमा एवं अनूपपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। यहां ८ जुलाई को चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। जिसमें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस सिलसिले में ४ जुलाई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पसान स्थित बंकिम विहार सभागार में चुनाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें विकासखंड कोतमा एवं अनूपपुर के चुनाव में व्यवस्थाएं बनाने पर रणनीति तैयार की गई। साथ ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्वयक सुविधाओं से परिपूर्ण करने निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिपं सीइओ सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम कमलेश पुरी, मायाराम कोल, एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल, सभी तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित चुनाव कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सोनिया मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुव्यवस्थित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सजगता से कार्य किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण कर निगरानी रखने को कहा। साथ ही मतदान केन्द्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ अपरिहार्य कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना को देखते हुए पेट्रोमेक्स लालटेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य, भोजन, स्वल्पाहार के साथ ही परिवहन व्यवस्था, मतदान कार्मिक, सामग्री वितरण एवं वापसी, स्ट्रांग रूम, कम्युनिकेशन मेसेंजर्स के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने चुनाव के लिए तैनात किए गए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी एवं सजगता से अपने कर्तव्य के निर्वहन की बात कही। उन्होंने कहा कि संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी में तैनात अमला एक्टिव मोड में रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने आपसी समन्वय से निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।

Home / Anuppur / कोतमा और अनूपपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 8 जुलाई को चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो