scriptएनीमिया नियंत्रण जानकारियों एवं दवाओं को स्कूली बालक-बालिकाओं तक पहुंचाना होगा | Anemia control information and medicines should be provided to school | Patrika News
अनूपपुर

एनीमिया नियंत्रण जानकारियों एवं दवाओं को स्कूली बालक-बालिकाओं तक पहुंचाना होगा

एनीमिया मुक्त भारत: नेशनल आयॅरन प्लस इनिशिएटिव अन्तरविभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

अनूपपुरMar 20, 2019 / 08:42 pm

Rajan Kumar Gupta

Anemia control information and medicines should be provided to school

एनीमिया नियंत्रण जानकारियों एवं दवाओं को स्कूली बालक-बालिकाओं तक पहुंचाना होगा

अनूपपुर। जिपं सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल ऑयरन प्लस इनिशिएटिव/ नेशनल डिवार्मिंग डे के संबंध में जिला स्तरीय अन्तरविभागीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान हेमन्त खैरवार ने कहा कि 5 से 19 वर्ष के बालक बालिकाओं में उत्पन्न होने वाली एनीमिया की समस्याओं के संबंध में जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है। सॉलिड बनो इंडिया को अपनाकर एनीमिया रोग को रोकने के लिए सम्मिलित प्रयास करने होंगे। इसके लिए हमें बच्चों को बचपन से ही संतुलित पोषक आहार देने के साथ-साथ वैकल्पिक आयरन के स्त्रोतों को अपनाने आमजनों को प्रोत्साहित करना होगा। आयरन की कमी से कई तरह की शारीरिक बीमारियां जन्म लेती है, जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास रूक जाता है, ध्यान केन्द्रित नहीं हो पाता, रोगों से लडऩे की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे बार-बार बीमार होना, चिड़चिड़ापन, किसी काम में मन न लगना, भूख न लगना तथा कई तरह की परेशानियों का समना करना पड़ता है। प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि एनीमिया के नियंत्रण के लिए जानकारियों एवं दवाओं को हमें स्कूल के बालक-बालिकाओं तक पहुंचाना होगा। पोषण सलाहकार गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा सभी शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आयरन फॉलिक एसिड की पिंक टेबलेट उपलब्ध कराकर खाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया है। एनीमिया के कारण, परिणाम, पहचान के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि एनीमिया से ग्रसित व्यक्ति को गोली खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना जैसे दुष्प्रभाव की शिकायत होती तो भोजन के बाद आईएफएफ. की गोली का सेवन करें। खाली पेट गोली का सेवन न करें। भोजन के बाद एवं गोली खाने के बाद 1घंटे तक चाय व काफी का सेवन ना करें।

Home / Anuppur / एनीमिया नियंत्रण जानकारियों एवं दवाओं को स्कूली बालक-बालिकाओं तक पहुंचाना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो