scriptजिपं समिति की बैठक समय पर आयोजित नहीं कराए जाने से नाराज सदस्य, जताई आपत्ति | Angry members, objected to not holding the meeting of the Zip Committe | Patrika News
अनूपपुर

जिपं समिति की बैठक समय पर आयोजित नहीं कराए जाने से नाराज सदस्य, जताई आपत्ति

जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में डीएमएफ मद से विद्युत एवं पंखें की होगी व्यवस्था

अनूपपुरFeb 17, 2020 / 08:54 pm

Rajan Kumar Gupta

Angry members, objected to not holding the meeting of the Zip Committe

जिपं समिति की बैठक समय पर आयोजित नहीं कराए जाने से नाराज सदस्य, जताई आपत्ति

अनूपपुर। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिपं सीईओ सरोधन सिंह, जिपं सदस्य भूपेन्द्र सिंह, माया चौधरी, स्नेहलता सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग तथा पीआईयू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास, सर्व शिक्षा, जल संसाधन तथा परफारमेंस ग्रांट अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उद्यानिकी विभाग के हितग्राहीमूलक कार्यों, विद्युत विभाग अंतर्गत विद्युतविहीन टोला, मजरों की विद्युत कनेक्शन, मनरेगा के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिले के लेबर बजट सहित अन्य विषयक चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि आगामी 2-3 माह में जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में डीएमएफ मद से विद्युत एवं पंखें की व्यवस्था की जाएगी। वहीं बैठक के दौरान सदस्यों ने जिपं समिति की बैठक समय पर नहीं आयोजित करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई। जिसपर विभागीय सदस्य सचिवों ने शीघ्र समिति की बैठक आयोजित किए जाने सदन को आश्वस्त किया। जिपं सदस्यों ने स्थानीय मुद्दों पर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी चाही, जिसका अधिकारियों ने समाधानकारक जवाब प्रस्तुत किया। जबकि जिपं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक के साथ सामान्य सभा की आयोजित बैठक में कोरम पूर्ण न होने के अभाव में स्थगित कर दिया गया। बताया जाता है कि कोरम के लिए ११ सदस्यों में एक तिहाई की उपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन आयोजित बैठक में ३ सदस्य और अध्यक्ष ही उपस्थित रहीं।
———————————————–

Home / Anuppur / जिपं समिति की बैठक समय पर आयोजित नहीं कराए जाने से नाराज सदस्य, जताई आपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो