scriptखराब सडक़ ने रोकी एम्बुलेंस की रफ्तार, महिला की बिगड़ी हालत तो एमटी ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव | Bad road halts ambulance speed, woman's condition deteriorates, MT del | Patrika News
अनूपपुर

खराब सडक़ ने रोकी एम्बुलेंस की रफ्तार, महिला की बिगड़ी हालत तो एमटी ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

एम्बुलेंस में जन्मी नवजात, सुरक्षित जच्चा और बच्चा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती

अनूपपुरNov 13, 2019 / 03:15 pm

Rajan Kumar Gupta

Bad road halts ambulance speed, woman's condition deteriorates, MT del

खराब सडक़ ने रोकी एम्बुलेंस की रफ्तार, महिला की बिगड़ी हालत तो एमटी ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग ७० किलोमीटर दूर करनपठार थाना के कंचनपुर नर्मदाटोला में प्रसव की पीड़ा से कराह रही महिला एम्बुलेंस वाहन के पायलट और एमटी की सूझ-बूझ में खुद के साथ अपने कोख में पल रही नवजात कन्या को सुरक्षित प्रसव कराने में सफल हुई। माता निर्माला ने १० नवम्बर की रात १०.१४ मिनट पर एम्बुलेंस वाहन में ही एक खूबसूरत परी सी कन्या को जन्म दिया। बच्ची के सुरक्षित जन्म के साथ वाहन में सवार परिजनों के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद एम्बुलेंस के पायलट और एमटी ने दोनों जच्चा और बच्चा को सुरक्षित करनपठार थाना के बेनीबारी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। पायलट राजकुमार नागवंशी ने बताया कि १० नवम्बर की रात १०.४२ बजे करनपठार थाना के कंचनपुर नर्मदाटोला के लोकेशन पर प्रसव पीडि़ता के भर्ती कराने की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट राजकुमार नागवंशी सहित एमटी हीरेन्द्र सिंह ने वाहन लेकर गांव की ओर कूच गया। लेकिन पिपरखुरहा तक एम्बुलेंस वाहन किसी प्रकार पहुंच गया, लेकिन इसके बाद गांव तक बनी पहुंच सडक़ के अधिक खराब होने पर पायलट ने एम्बुलेंस वाहन को आगे ले जाने से मना कर दिया। वाहन के आगे नहीं बढऩे पर एमटी हीरेन्द्र सिंह ग्रामीणों से पूछताछ करते महिला निर्माला के घर पहुंचे, जहां जांच करने पर पाया कि महिला की हालत दर्द से अधिक खराब हो चुकी है। पैदल वाहन तक चलने में असमर्थ है। यहीं नहीं बच्चेदानी का हिस्सा बाहर की ओर खिसक चुका था, जहां तत्काल प्रसव होने की आशंकाओं में एम्बुलेंस वाहन पायलट, एमटी, आशा कार्यकर्ता और परिजनों ने महिला को किसी प्रकार वाहन की ओर ले जाने का प्रयास किया, वहीं चालक ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के पत्थरों को बीनकर सडक़ के गड्ढे में भरकर वाहन को और नजदीक लाते हुए महिला निर्माला को एम्बुलेंस वाहन में शिफ्ट कराया, लेकिन महिला की पीड़ा की वेदना और नवजात के नीचे खिसक कर गिरने की आशंकाओं में एम्बुलेंस में ही प्रसव कराया। प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा सुरक्षित रहें, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के साथ बेनीबारी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। एमटी हीरेन्द्र सिंह का कहना था कि थोड़ी से चूक में जच्चा और बच्चा दोनों को नुकसान हो सकता था। लेकिन थोड़ी सूझ-बूझ में दोनों माता और कन्या सुरक्षित हैं।

Home / Anuppur / खराब सडक़ ने रोकी एम्बुलेंस की रफ्तार, महिला की बिगड़ी हालत तो एमटी ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो