scriptबैंककर्मी ने परिवहन में बरती लापरवाही, एसएसटी टीम ने 13 लाख रूपए कर लिए जब्त | Bank employee seizes negligence in transport, SST team seizes tax for | Patrika News
अनूपपुर

बैंककर्मी ने परिवहन में बरती लापरवाही, एसएसटी टीम ने 13 लाख रूपए कर लिए जब्त

अधिकृत की जगह निजी वाहन में रखे थे 13 लाख, कलेक्टर के निर्देश के उपरांत छोड़ा

अनूपपुरMar 28, 2019 / 09:20 pm

Rajan Kumar Gupta

Bank employee seizes negligence in transport, SST team seizes tax for

बैंककर्मी ने परिवहन में बरती लापरवाही, एसएसटी टीम ने 13 लाख रूपए कर लिए जब्त

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर निगरानी दलों द्वारा बरती जा रही सावधानियों में गुरूवार की दोपहर अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में स्थापित स्थैतिक निगरानी दल ने केनरा बैंक द्वारा निजी वाहन से बैंक उपयोग के लिए ले जा रही नक़दी को पोडक़ी स्थित नाके पर जांच के दौरान ज़ब्त किया। घटना की सूचना तत्काल कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसमें पुष्पराजगढ़ एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच पड़ताल की। जांच में पाया गया कि बैंक द्वारा अधिकृत वाहन के विपरीत निजी वाहन में नक़दी का परिवहन किया जा रहा था एसएसटी दल ने दस्तावेज़ो की जांच की तो सही पाए गए। लेकिन प्राधिकृत वाहन न होने के कारण नगद को ज़ब्त किया गया एवं बैंक प्रतिनिधियों के द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर ज़ब्त नगद को बाद में छोड़ दिया गया। मौक़े पर एसडीओपी प्रतिपाल सिंह महोदिया ने समस्त दस्तावेज़ों का परीक्षण किया। उल्लेखनीय है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बैंक की नियमित गतिविधि के लिए नक़द परिवहन के मामलों में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन करें। परिवहन प्राधिकृत वाहनो में एवं समस्त दस्तावेज़ो के साथ किया जाना चाहिए। यह परिवहन की सूचना भी जिला स्तरीय निर्वाचन शाखा को अनिवार्य रूप से दिए जाने के निर्देश हैं। कलेक्टर ने बैंक प्रतिनिधियों को चेताया है कि नगदी के परिचालन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन कर असुविधा से बचें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे एवं उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Home / Anuppur / बैंककर्मी ने परिवहन में बरती लापरवाही, एसएसटी टीम ने 13 लाख रूपए कर लिए जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो