scriptअतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले से बैंक प्रबंधक ने मांगी दो दिनों की मोहलत | Bank manager asked for an extension of two days from the administrativ | Patrika News
अनूपपुर

अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले से बैंक प्रबंधक ने मांगी दो दिनों की मोहलत

एटीएम बूथ का आधा हिस्सा सड़क़ निर्माण के दायरे में

अनूपपुरMay 26, 2020 / 09:36 pm

Rajan Kumar Gupta

Bank manager asked for an extension of two days from the administrativ

अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले से बैंक प्रबंधक ने मांगी दो दिनों की मोहलत

अनूपपुर। अमरकंटक तिराहा से वेंकटनगर ६८ करोड़ की लागत से ४०.६०० मीटर लम्बी सीसी सडक़ के निर्माण कार्य में अनूपपुर नगरीय क्षेत्र के शिवमंदिर चौराहा के पास अतिक्रमण के कारण अटके निर्माण पर २६ मई की सुबह प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। जहां जेसीबी से निर्धारित सीमा में भवन के आसपास के स्थलों को हटाने व नाला के लिए जमीन की खुदाई आरम्भ करवाई। लेकिन भवन का नींव नजर आने लगा। जिसे देखकर मकान गिरने की आशंका लेकर अधिकारियों ने उसे तत्काल रोक दिया। वहीं भवन के निचले हिस्से में संचालित बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा कार्यालय तत्काल खाली करने में असमर्थता और एटीएम बूथ को अन्यंत्र हटाने के लिए कुछ समय का अनुरोध पर प्रशासन ने दो दिनों की मोहलत दी। इसके बाद जेसीबी मशीन के साथ प्रशासनिक और पुलिस अमला वापस लौट गया। लेकिन इस दौरान शिव मंदिर चौराहा पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आधा सैकड़ा पुलिस बलों के साथ एसडीएम कमलेश पुरी और तहसीलदार भागीरथी लहरे के साथ थाना कोतवाली प्रभारी नरेश पॉल सहित पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी मौजूद रहे। बताया जाता है कि सडक़ के साथ नाली निर्माण का कार्य दो साल पूर्व से आरम्भ था, जिसमें जगह जगह बन रहे अतिक्रमण के कारण बार बार निर्माण कार्य बाधित हुआ। जिसपर पूर्व में कलेक्टर ने चार स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवाते हुए नाला और सडक़ निर्माण का कार्य कराया था। लेकिन शिवमंदिर चौराहे के पास अभिषेक अग्रवाल की दो मंजिला भवन का कुछ हिस्सा नाला और सडक़ निर्माण में अतिक्रमण के रूप में बाधा बना रहा। पूर्व में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस और कलेक्टर के निरीक्षण के उपरांत पुन: जारी हुए नोटिस के बाद भी मकान मालिक ने सम्बंधित मकान के हिस्से को हटाने की कार्रवाई नहीं कार्रवाई। जिसपर नाला निर्माण का कार्य रूक गया। इस पर प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह जेसीबी के साथ मौके स्थल पर पहुंचे थे। एसडीएम का कहना है कि दो दिनों में अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी के माध्यम से खाली करा दिया जाएगा।
————————————————–

Home / Anuppur / अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले से बैंक प्रबंधक ने मांगी दो दिनों की मोहलत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो