scriptकांच तोड़कर जीप से चुरा लिए थे सवा लाख रुपए | Broke the glass and stole it from the jeep | Patrika News
अनूपपुर

कांच तोड़कर जीप से चुरा लिए थे सवा लाख रुपए

पुलिस ने 16 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जब्त किए 1.37 लाख

अनूपपुरAug 31, 2018 / 05:38 pm

shivmangal singh

Broke the glass and stole it from the jeep

कांच तोड़कर जीप से चुरा लिए थे सवा लाख रुपए

अनूपपुर. थाना करनपठार के सरई गांव स्थित ढाबा के पास 21 अगस्त को जीप की कांच तोड़कर उसके अंदर रखे 1 लाख 37 हजार रूपए की चोरी की शिकायत पर 30 अगस्त को करनपठार पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उसके पासे चोरी गए 1 लाख 37 हजार रूपए बरामद करने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपियों में 22 वर्षीय दुर्गेश सिंह गोंड पिता ध्यान सिंह गोंड निवासी सरई के पास से 15 हजार रूपए, 24 वर्षीय नीलेश सिंह पिता कमल सिंह के पास से 1 लाख 8 हजार 500 रूपए तथा 35 वर्षीय गुड्डू सिंह पिता बहादुर सिंह के पास से 13 हजार 500 रूपए जब्त किए। पुलिस ने यह कार्रवाई 37 वर्षीय राजेन्द्र साहू पिता ईश्वरदीन साहू निवासी मैरटोला गोहपारू जिला शहडोल की शिकायत के 16 घंटे के भीतर की। जिसमें पुलिस ने राजेन्द्र साहू द्वारा संदेह के आधार पर दिए गए नामों पर पुलिस ने पकड़ी। थाना प्रभारी अरविंद साहू का कहना है कि घटना 21 अगस्त की रात की है, जहां 29 अगस्त को पीडि़त राजेन्द्र साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत में राजेन्द्र साहू ने बताया था कि 21 अगस्त को वह जीप में महुआ भर कर बजांग गया था। जहां महुआ बेचकर 1 लाख 37 हजार रूपए लेकर वापस गोहपारू लौट रहा था। लेकिन रात 11 बजे उसे वाहन चलाते हुए झपकी आने लगी। जिसमें उसने सरई गांव के पास ढाबे पर जीप रोककर अंदर सो गया। इसी दौरान लगभग 12 बजे पास के घर में कजलिया का कार्यक्रम चल रहा था, जिसे देखने वह वहां चला गया। कार्यक्रम के दौरान उसका पुराना हेल्पर दुर्गेश सिंह व उसके साथी नीलेश सिंह व गुड्डू मिले। कुछ देर बैठने के बाद सभी चले गए। राजेन्द्र साहू भी उनके जाने के 15 मिनट बाद वापस जीप के पास लौटा तो पाया कि उसके जीप के खिड़की की कंाच टूटी थी तथा उसके छुपाए पैसे गायब थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के उपरांत आरक्षक अंकित कुमार, दिलीप सिंह, विमल सिंह, सैनिक सुनवालाल, रामसिंह की टीम बनाकर मामले में तीनों संदेहियों को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां तीनों ने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए चुराए पैसे वापस लौटा दिए।

Home / Anuppur / कांच तोड़कर जीप से चुरा लिए थे सवा लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो