scriptआश्वासनों तक रही सीईओ की कार्रवाई, नुकीली गिट्टी पर पैदल चलना हुआ मुश्किल | CEO action up to assurances, walking on pointed ballast became difficu | Patrika News
अनूपपुर

आश्वासनों तक रही सीईओ की कार्रवाई, नुकीली गिट्टी पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

4 माह पहले बनी लाखों की सडक़ हो गई जर्जर, सडक़ से सीमेंट और रेत हुए गायब

अनूपपुरAug 18, 2019 / 01:31 pm

Rajan Kumar Gupta

CEO action up to assurances, walking on pointed ballast became difficu

आश्वासनों तक रही सीईओ की कार्रवाई, नुकीली गिट्टी पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

अनूपपुर। अनूपपुर जनपद पचंायत के ग्राम पंचायत दैखल में सवा पांच लाख की बनी सडक़ बारिश की बौछार में अपने निर्माण के चार माह में ही जर्जर हो गई। तेज बारिश की बौछार में सडक़ से रेत और सीमेंट के मसाले के साथ साथ उपरी परत पर बिछी गिट्टी भी बहकर किनारे जमा हो गई। जिसके बाद सडक़ पर अब सिर्फ नुकीली गिट्टी ही बची है, जो पैदल चलने वाले ग्रामीणों के अलावा बाइक चालकों के लिए मुसीबत बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ निर्माण के दौरान गुणवत्ताहीन ढलाई पर इसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की गई थी। जिसपर जांच के लिए आए जपं सीईओ इमरान सिद्दकी ने सडक़ पर अपने पैर से चोट जमाया तो सडक़ का किनारा भरभरा कर टूट गया। यह देखकर सीईओ ने अपने मोबाइल से सडक़ की फोटो खींचकर ग्रामीणों से कार्रवाई का आश्वासन देकर चले गए। लेकिन सीईओ के आश्वासन पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत दैखल के वार्ड क्रमांक ०१ स्थित मान सिंह के घर से मनबहोर के घर की ओर लगभग 180 मीटर सीसी सडक़ का निर्माण कराया गया है। जिसे पंचायत द्वारा एक निजी व्यक्ति को ठेके में दिया गया था। ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी अनुसार गुणवत्ताहीन कार्य करते हुए सडक़ का निर्माण पूर्ण कर दिया। लेकिन निर्माण के उपरांत मानसून की हुई बारिश में 4 माह पूर्व निर्मित सडक़ हर बारिश में परत-दर परत उधड़ती चली गई। सडक़ पर निकली नुकीले गिट्टी खाली पैर चलने वालों ग्रामीणों को चुभती है। ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार पीसीसी सडक़ का निर्माण पंच परमेश्वर मद से 5 लाख 22 हजार 625 रूपए की लागत से बनाई गई है। अब ग्रामीणों ने ४ माह में बेदम हुई सडक़ पर नाराजगी जताते हुए राशि दुरुपयोग किए जाने का आरोप सरपंच सचिव पर लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्की बारिश में भी सडक़ से गिट्टी, रेत और सीमेंट की परत बहने पर ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराए जाने की शिकायत पंचायत सचिव और सरपंच को दी थी। लेकिन यहां भी सरपंच सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और घटिया सडक़ का निर्माण करा दिया।
वर्सन:
सडक़ कितनी लागत से बनी है इसकी जानकारी नहीं है। सडक़ ठेकेदार द्वारा बनाई गई थी। पुन: सडक़ की मरम्मत कराई जाएगी।
सीताराम पनिका सचिव ग्राम पंचायत दैखल।

Home / Anuppur / आश्वासनों तक रही सीईओ की कार्रवाई, नुकीली गिट्टी पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो