scriptकोल माफिया कर रहे थे चोरी, पुलिस की भनक पाते वाहन छोड़ हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Coal mafia was stealing, absconding after leaving the vehicle after ge | Patrika News
अनूपपुर

कोल माफिया कर रहे थे चोरी, पुलिस की भनक पाते वाहन छोड़ हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

15 मई को न्यायालय ने बंद्री पांडेय की अग्रिम जमानत की थी खारिज

अनूपपुरMay 25, 2020 / 08:34 pm

Rajan Kumar Gupta

Coal mafia was stealing, absconding after leaving the vehicle after ge

कोल माफिया कर रहे थे चोरी, पुलिस की भनक पाते वाहन छोड़ हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर। चचाई थानांतर्गत बकही गांव शारदा कोल खदान के पास अवैध तरीके से कोयला उत्खनन और परिवहन कर चोरी के मामले में माहभर से फरार चल रहे बद्री पांडेय और पवन वर्मन को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ १७ अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। जिसमे ब्रदी पांडेय पर धारा १८८, ३७९, ३४ एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा(५१बी)के तहत दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था, जबकि उसका वाहन चालक पवन बर्मन भी फरार चल रहा था। चचाई थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया सिंह गहरवार ने बताया कि बकही गांव में कोयला खनन और परिवहन पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें दोनों वाहन क्रमांक एमपी १८ जीए ५१८० मेटाडोर ट्रक छोडक़र भाग गए थे। वाहन पर चोरी का कोयला लोड था, जिसे जब्त कर थाना लाया गया था। मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी। इस मामले में १५ मई को आरोपियों द्वारा लगाए गए जमानत याचिका में न्यायालय ने खारिज कर दिया था। वहीं पुलिस भी आरोपियों की लगातार खोजबीन कर रही थी। जिसमें मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन और एसडीओपी कीर्ति बघेल के मार्ग दर्शन में यह कार्रवाई की गई। बद्री पांडेय को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, वहीं पवन बर्मन को भी पुलिस ने गिरफ्तार की।
————————————

Home / Anuppur / कोल माफिया कर रहे थे चोरी, पुलिस की भनक पाते वाहन छोड़ हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो