scriptकलेक्टर ने बच्चों के सामने खाया एल्वेंडाजॉल की खुराक, फिर बच्चों को खिला नेशनल डिवार्मिंग डे अभियान की शुरूआत | Collector ate alvendazole dosage in front of children, then started Na | Patrika News
अनूपपुर

कलेक्टर ने बच्चों के सामने खाया एल्वेंडाजॉल की खुराक, फिर बच्चों को खिला नेशनल डिवार्मिंग डे अभियान की शुरूआत

जिले के 2 लाख 66 हजार बच्चों को खिलाई जाएगी क्रमिनाशक दवा

अनूपपुरAug 09, 2019 / 04:02 pm

Rajan Kumar Gupta

Collector ate alvendazole dosage in front of children, then started Na

कलेक्टर ने बच्चों के सामने खाया एल्वेंडाजॉल की खुराक, फिर बच्चों को खिला नेशनल डिवार्मिंग डे अभियान की शुरूआत

अनूपपुर। नेशनल डिवार्मिंग डे के मौके पर गुरूवार ८ अगस्त को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने एकलब्य आवासीय स्कूल में बच्चों को क्रमिनाशक एल्वेंडाजाल का खुराख खिला कर अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कलेक्टर द्वारा स्वंय दवा का सेवन करते हुए बच्चों को दवा खाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को बहुत ही प्रेरक एवं मनोविनोद वक्तव्य के माध्यम से बच्चों को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। डॉ. एसबी चौधरी ने बच्चों को जानकारी दी। स्कूल में 346 छात्र-छात्राओं एवं कन्या परिसर की 220 छात्राओं ने एलबेन्डाजोल टेबलेट का सेवन किया। सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि अनूपपुर जिला अंतर्गत 1685 शासकीय स्कूलो सहित 211 अशासकीय विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में एक साथ लगभग 152000 बच्चों को क्रमिनाशक दवा की सेवन का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार जिले में संचालित कुल 1146 आंगनबाडी केन्द्रों में 60000 बच्चों एवं लगभग 54000 आउट ऑफ स्कूल बालक बालिकाओं को दवा सेवन का लक्ष्य रखा गया है। दवाओं की उपलब्धता विद्यालयों में शिक्षा विभाग के नोडल के माध्यम से संकुल स्तर पर कराई जा रही है। जबकि आंगनबाडी केन्द्रों में चारों विकासखण्डों के सीडीपीओ के द्वारा सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों तक दवा की उपलब्धता कराई गई है।

Home / Anuppur / कलेक्टर ने बच्चों के सामने खाया एल्वेंडाजॉल की खुराक, फिर बच्चों को खिला नेशनल डिवार्मिंग डे अभियान की शुरूआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो