scriptकलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों से गूंजेगा मैदान, 15 प्लाटून होंगे शामिल | Collectors will hoist the flag, patriotic songs will echo the ground, | Patrika News
अनूपपुर

कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों से गूंजेगा मैदान, 15 प्लाटून होंगे शामिल

10 स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित होगा सांस्कृति कार्यक्रम

अनूपपुरJan 27, 2020 / 08:49 pm

Rajan Kumar Gupta

Collectors will hoist the flag, patriotic songs will echo the ground,

कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों से गूंजेगा मैदान, 15 प्लाटून होंगे शामिल

अनूपपुर। २६ जनवरी की सुबह देश अपनी ७१ वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिसमें देश-प्रदेश के साथ जिला स्तर पर राष्ट्र आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के प्रति अपनी श्रद्धा, सम्मान समर्पण किया जाएगा। अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें शनिवार २६ जनवरी की सुबह ९ बजे जिला कलेक्टर राष्ट्रध्वज का झंडारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर पुलिस जवानों के साथ साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के कैडेट्स सहित कुल १५ प्लाटून प्रशिक्षु डीएसपी रॉबिन सिंह व सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर प्रिया सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे। वहीं कार्यक्रम में १० विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय लोक सांस्कृतिक व देश-प्रेम से ओत पोत कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुति प्रदर्शन करेंगी। जबकि परेड में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के बच्चों के साथ शौर्य दल को शामिल किया गया है। देश की गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनोंं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं शैक्षणिक व अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चे, शासकीय विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोगों को भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्र्रम शनिवार की सुबह ९ बजे से आरम्भ होकर ११.१५ बजे संचालित रहेगा। जहां कलेक्टर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के साथ परेड का निरीक्षण तथा आमजन को सम्बोधित करेंगे। इसके पूर्व शुक्रवार २४ जनवरी की शाम को गणतंत्र दिवस की तैयारियों का पूर्वाभ्यास के साथ फाइनल मार्च पास्ट का पूर्वालोकन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर मैदान में पुलिस बलों के साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चों ने भी परेड मार्च पास्ट में पुलिस जवानों के साथ अपनी कदमताल मिलाई तथा अस्थायी बने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासकीय विभागों में शामिल विभिन्न विभाग की झांकियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें उद्योग विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, आदिवासी विभाग सहित अन्य विभाग की चलित झांकियां होगी।
बॉक्स: ६ शासकीय सहित १ विशिष्ट सेवक होंगे सम्मानित
कलेक्टर ने विभागीय अनुशंसित शासकीय सेवकों समेत कुछ विशिष्ट कार्यों को पूरी निष्ठा से सम्पादित करने वाले शासकीय सेवकों का स्वयं चयन किया है। जिनमें बैगा छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले मां शारदा विद्यापीठ संचालक डॉ. प्रवीर सरकार सहित जिला अस्पताल में कायाकल्प के तहत किए गए सुधार कार्य के लिए सिविल सर्जन डॉ. सुरेशचंद्र राय एवं नोडल अधिकारी डॉ. आरपी श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक आयुक्त डीएस राव को मप्र लोक सेवा कोचिंग तथा स्मार्ट क्लास लगाने के लिए , तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया को पुराने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने में उत्कृष्ट कार्य के लिए, प्रबंधक मप्र जलनिगम मर्यादित शहडोल चित्रांशु को समूह जल प्रदाय योजना किरगी का समय सीमा में एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता का क्रियान्वयन कर विकासखंड पुष्पराजगढ़ के 51 ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तथा जपं सीईओ पुष्पराजगढ़ मुद्रिका सिंह पटेल को ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चयनित किया गया है।
—————————————-

Home / Anuppur / कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों से गूंजेगा मैदान, 15 प्लाटून होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो