scriptतीन कक्षों में होगा मतगणना कार्य, शहडोल संसदीय क्षेत्र की डाकमत पत्रों की गिनती अनूपपुर में होगी | Counting of votes will be done in three chambers, the postal letters o | Patrika News
अनूपपुर

तीन कक्षों में होगा मतगणना कार्य, शहडोल संसदीय क्षेत्र की डाकमत पत्रों की गिनती अनूपपुर में होगी

अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एजेंटो को रिटर्निग ऑफिसर ने दी मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी

अनूपपुरMay 17, 2019 / 12:42 pm

Rajan Kumar Gupta

Counting of votes will be done in three chambers, the postal letters o

तीन कक्षों में होगा मतगणना कार्य, शहडोल संसदीय क्षेत्र की डाकमत पत्रों की गिनती अनूपपुर में होगी

अनूपपुर। मतगणना व्यवस्थित रूप से संपन्न करने के उदेश्य से शहडोल संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा उनके निर्वाचन प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में रिटर्निग ऑफिसर एवं कलेक्टर अनूपपुर चन्द्रमोहन ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी बीएल कोचले पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिव) लक्ष्मन सिह निर्दलीय अभ्यर्थी मन्ना सिंह, भाजपा के निर्वाचन प्रतिनिधि ओमप्रकाश द्विवेदी, काग्रेस के निर्वाचन प्रतिनिधि चन्द्रभूषण त्रिपाठी, निर्वाचन पर्यवेक्षक बालगंगाधर सिंह सेंगर मास्टर ट्रेनर अजय जैन, कौशलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। रिटर्निग ऑफिसर चन्द्रमोहन ठाकुर ने मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मतगणना टेबुलेशन के साथ सारणीय, डाटा इंट्री, वीवीपेट पर्ची की गणना की जानकारी से अवगत कराया तथा उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना के दौरान अपेक्षित गतिविधि की प्रक्रिया की भी समझाईश दी। कलेक्टर ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के तीन कक्षों में मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना कक्षों को वातानुकूलित बनाया जा रहा है। मतगणना केन्द्र में मोबाईल प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। शहडोल संसदीय क्षेत्र की डाकमत पत्रों की गिनती अनूपपुर स्थित मतगणना केन्द्र शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी। 22 मई तक प्राप्त डाकमत पत्र जिला कोषालय अनूपपुर में संधारित किए गए है। 23 मई को सुबह 8 बजे तक डाक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्र मतगणना स्थल पर प्राप्त किए जाएंगे जिनकी गिनती आरओ कक्ष के चार टेबिल में की जाएगी।

Home / Anuppur / तीन कक्षों में होगा मतगणना कार्य, शहडोल संसदीय क्षेत्र की डाकमत पत्रों की गिनती अनूपपुर में होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो