scriptमंत्री ने जब प्रशासन को दी हिदायत, उसके बाद तीन गिरफ्तार-दो फरार | Crime registered against 15 others, including five nominees | Patrika News
अनूपपुर

मंत्री ने जब प्रशासन को दी हिदायत, उसके बाद तीन गिरफ्तार-दो फरार

जमीन के विवाद में हुआ था संघर्ष, पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य तीन के खिलाफ किया मामला दर्ज

अनूपपुरJan 14, 2019 / 08:44 pm

shivmangal singh

Crime registered against 15 others, including five nominees, in the gr

जमीनी विवाद संघर्ष में पुलिस ने नामजद पांच लोगों सहित अन्य 15 के खिलाफ दर्ज किए अपराध

अनूपपुर। नगरपालिका वार्ड क्रमांक 02 स्थित जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में पुलिस ने घायलों के बयान पर 5 नामजद लोगों के साथ साथ अन्य 15 के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों गनपत राठौर, रामनरेश राठौर एवं जग्गी उर्फ जगदीश को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य दो जग्गी का छोटा भाई एवं जग्गी की पत्नी फरार बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। बताया जाता है कि इस घटना की सूचना भोपाल जनसम्पर्क मंत्री को दी गई थी। जिसमें मीडियाकर्मी के साथ मारपीट कर जानलेवा घटना पर जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तत्काल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराया जाए तथा पुलिस अधीक्षक से तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विदित हो कि शनिवार की दोपहर नगरपालिका वार्ड क्रमांक ०2 स्थित जमीनी विवाद में आरोपियों के समूह ने मारपीट करते हुए 33 वर्षीय मो. नजीर पिता स्व. हाजी अहमद निवासी मस्जिद रोड अनूपपुर तथा 41 वर्षीय पुष्पेन्द्र त्रिपाठी पिता सनत त्रिपाठी निवासी वार्ड क्रमांक 7 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे गम्भीर देखते हुए बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि सम्बंधित जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत 8 जनवरी को कोतवाली अनूपपुर में सनत कुमार त्रिपाठी द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसमें अतिक्रामकों व राजस्व निरीक्षक की मिली भगत का आरोप लगाते हुए उनकी आराजी भूमि पर जबरन कब्जा करते हुए निर्माण कार्य कराया जाना बताया। इस भूमि के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय से स्थगन के साथ ही सिविल कोर्ट में मामला विचाराधीन है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो