scriptकलेक्टर दर सेे मानदेय के साथ सेवा भूमि अधिकार की मांग, कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन | Demand for service land rights with honorarium from collector rate, Ko | Patrika News
अनूपपुर

कलेक्टर दर सेे मानदेय के साथ सेवा भूमि अधिकार की मांग, कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन

मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चिकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

अनूपपुरMay 21, 2022 / 09:44 pm

Rajan Kumar Gupta

Demand for service land rights with honorarium from collector rate, Ko

कलेक्टर दर सेे मानदेय के साथ सेवा भूमि अधिकार की मांग, कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। अपने पूर्व लंबित मांगों को लेकर २० मई की दोपहर मप्र कोटवार संघ के बैनर तले राजस्व विभाग में कार्यरत कोटवारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने ज्ञापन लिया। कोटवारों ने ज्ञापन सौंपते हुए अपने दो मुख्य मांगों को पूरा करने के साथ पूर्व की लंबित अन्य मांगों को पूर्ण कराने की अपील की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चिकालीन हड़ताल करने भी चेतावनी दी है। ज्ञापन में कोटवार संघ ने 2 सूत्री मुख्य मांग रखी है। जिसमें उनके पारिश्रमिक भुगतान कलेक्टर दर पर कराया जाए और दूसरी मांग में सेवा भूमि का अधिकार दिए जाने की बात कही। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर 25 मई से जिला मुख्यालय अनूपपुर में अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कोटवार संघ अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अब तक कई बार ज्ञापन सौंपते हुए अनिश्चिकालीन हड़ताल भी की है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। 1 मार्च 2022 को भोपाल में सहकारिता मंत्री ने हमारी मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन मंत्री के आश्वासन में भी अब तक इस और कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रदेश में 38 हजार कोटवार शासन प्रशासन के अधीनस्थ सभी कार्य समय पर करते हैं। लेकिन इसके एवज में मानदेय के रूप में सिर्फ 4 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय से परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है, घर की आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही है।
—————————————————–

Home / Anuppur / कलेक्टर दर सेे मानदेय के साथ सेवा भूमि अधिकार की मांग, कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो