scriptजिले के प्रभारी सचिव ने अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ का भ्रमण कर जाना योजनाओं का क्रियान्वयन | District in-charge Secretary visited Anuppur and Pushparajgarh and imp | Patrika News
अनूपपुर

जिले के प्रभारी सचिव ने अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ का भ्रमण कर जाना योजनाओं का क्रियान्वयन

अमरकंटक दर्शन के बाद भेजरी, धरहरकलां, राजेन्द्रग्राम व सकरा का किया भ्रमण

अनूपपुरAug 30, 2019 / 03:18 pm

Rajan Kumar Gupta

District in-charge Secretary visited Anuppur and Pushparajgarh and imp

जिले के प्रभारी सचिव ने अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ का भ्रमण कर जाना योजनाओं का क्रियान्वयन

अनूपपुर। मप्र शासन के सचिव शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी सचिव शिवशेखर शुक्ला ने मां नर्मदा के उद्गम क्षेत्र अमरकंटक से भ्रमण प्रांरभ किया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, जिपं. सीईओ सरोधन सिंह, एसडीएम ऋषि सिंघई, एसडीएम अमन मिश्रा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के प्रभारी सचिव ने पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम पंचायत भेजरी मे हितग्राही मूलक योजना तथा आजीविका मिशन से लाभन्वित महिला सदस्यों तथा ग्रामीण से चर्चा कर योजना क्रियान्वयन की स्थिति जानी। ग्राम पंचायत धरहर कला पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की व जल आवर्धन के लिए संचालित योजना की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान राजेन्द्रग्राम स्थिति जिला प्रशासन द्वारा प्रांरभ की गई कैरियर मार्गदर्शन एवं अध्ययन केन्द्र पहुंचकर छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए सफलता के सूत्र बताए। जिले के प्रभारी सचिव को कलेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार से अवगत कराया। जिला प्रभारी सचिव ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि ललक हो तो लक्ष्य को पाया जा सकता है अपने कल की जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, लक्ष्य स्पष्ट हो। प्रभारी सचिव ने राजेन्द्रग्राम सहित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट किरगी का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। ग्राम किरर व ग्राम पंचायत सकरा का भ्रमण कर प्रभारी सचिव ने ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरा का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया तथा रोगियों के रेफरल कैश, लेबोटरी, दवाई आदि की जानकारी ली। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने अपनी परम्परा के अनुसार प्रभारी सचिव का स्वागत किया।

Home / Anuppur / जिले के प्रभारी सचिव ने अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ का भ्रमण कर जाना योजनाओं का क्रियान्वयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो