सडक़ हादसे में घायल हुए दिव्यांग युवक की मौत, शहडोल से जबलपुर रेफर के दौरान रास्ते में उखड़ी सांसे
दो दिन पूर्व कोतमा से कोठी गांव वापसी के दौरान खुद की ट्रायबाइक से हुआ था घायल

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के कोठी गांव निवासी ३३ वर्षीय प्रह्लाद साहू पिता विक्रम साहू की घायलावस्था में उपचार के लिए जबलपुर ले जाने के दौरान उमरिया के घनघुटी के पास मौत हो गई। परिजन शव लेकर वापस कोठी गांव और फिर बिजुरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरम्भ की है। बताया जाता है कि प्रह्लाद साहू पैर से दिव्यांग था, जो अपनी ट्राय बाइक से ८ जनवरी को कोतमा किसी काम से गया था। शाम ४.३० बजे वापसी के दौरान निगरवानी ग्राम पंचायत स्थित गलैयाटोला के पास नाली के पास अनियंत्रत होकर बाइक सहित गिर गया था। जिसमें उसे चोटे आई थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे घर पहुंचा दिया था। रातभर घर में रहने के बाद ९ जनवरी को युवक ने खून की उल्टी कर दी। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए बिजुरी सीएचसी लेकर पहुंचे थे। यहां युवक की हालत गम्भीर देखते हुए उसे शहडोल रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से भी युवक को जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां १० जनवरी को उसकी मौत रास्ते में हो गई।
------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज