scriptपर्यावरण संरक्षण समाजसेवी और युवाओं ने किया पौधारोपण, कहा- पर्यावरण से है मानव जीवन | Environmental Protection: Social workers and youth planted saplings, s | Patrika News
अनूपपुर

पर्यावरण संरक्षण समाजसेवी और युवाओं ने किया पौधारोपण, कहा- पर्यावरण से है मानव जीवन

संरक्षण का लिया संकल्प

अनूपपुरJul 14, 2020 / 10:17 pm

Rajan Kumar Gupta

Environmental Protection: Social workers and youth planted saplings, s

पर्यावरण संरक्षण समाजसेवी और युवाओं ने किया पौधारोपण, कहा- पर्यावरण से है मानव जीवन

अनूपपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर धरा को हरा-भरा करने का बीड़ा समाजसेवियों व युवाओं ने उठाया है। जिसमें पौधारोपण कर उसके संरक्षण का भी संकल्प लिया है। मंगलवार १४ जुलाई को भारत विकास परिषद के तत्वाधान में बैरीबांध गांव में पौधारोपण किया गया। जिसमें संरक्षक अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, विंध्य प्रांत के महासचिव डॉ. देवेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक बियाणी, पुरुषोत्तम देवानी, वीरेन्द्र सिंह, हरिशंकर वर्मा, राकेश गौतम, सुदामा पांडेय ने सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए पीआरटी कॉलेज और आरएसएस कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। हालांकि सुबह से लगातार हो रहे बारिश के बाद भी समाजसेवियों ने पौधोरापण किया। वहीं शासकीय तुलसी कॉलेज परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया। युवाओं ने परिसर में अनेक फलदार पौधे लगाए और उसके सरंक्षण का सकल्प लिया। साथ ही अन्य युवाओं को भी पौधा लगाकर उसे परिवार के किसी प्रिय सदस्य के नाम से संरक्षित रखने की अपील की। संजय सोनी ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम प्राकृतिक की रक्षा कर सकते है। आज हम सभी जनमानस को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाने का अवसर है। पौधारोपण से ही पर्यावरण स्वस्थ रहेगा और पर्यावरण से मानव जीवन। पौधारोपण के दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी, ऋषि बंशकार, लकी सोनी, सागर सिंह पट्टाभी, आशीष वर्मा मौजूद रहे।
——————————————

Home / Anuppur / पर्यावरण संरक्षण समाजसेवी और युवाओं ने किया पौधारोपण, कहा- पर्यावरण से है मानव जीवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो