scriptश्रृंगिका मिश्रा को महिला वैज्ञानिक परियोजना पुरस्कार, तनुश्री सरकार को भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंटर्नशिप | Female Scientific Project Award to Shrangika Mishra, Tanushree Governm | Patrika News
अनूपपुर

श्रृंगिका मिश्रा को महिला वैज्ञानिक परियोजना पुरस्कार, तनुश्री सरकार को भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंटर्नशिप

हीरा सिंह गौंड का प्रदेश के संस्कृति विभाग में चयन, आईजीएनटीयू के तीन छात्रों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सफलताएं

अनूपपुरMay 22, 2019 / 02:57 pm

Rajan Kumar Gupta

Female Scientific Project Award to Shrangika Mishra, Tanushree Governm

श्रृंगिका मिश्रा को महिला वैज्ञानिक परियोजना पुरस्कार, तनुश्री सरकार को भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंटर्नशिप

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय की बायोटेक विभाग की शोध छात्रा श्रृंगिका मिश्रा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) का प्रतिष्ठित महिला वैज्ञानिक (ए) परियोजना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जबकि विभाग की ही एक अन्य छात्रा तनुश्री सरकार को भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है। पुरातत्व विभाग के शोध छात्र हीरा सिंह गौंड का चयन मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक विभाग में क्यूरेटर (ग्रूप ए) पद के लिए किया गया है। श्रृंगिका मिश्रा की अनूठी परियोजना पर कार्य करने के लिए डीएसटी ने बीस लाख रूपए मंजूर किए हैं। इस परियोजना के अंतर्गत वह सिकल सेल रोग (एससीडी) के उपचार के लिए औषधीय पौधों पर कार्य करेंगी। सिकल रोग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनजातियों में पाया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 30 प्रतिशत जनजातीय आबादी इस बीमारी से पीडि़त है। शहडोल और अनूपपुर की जनजातियों में यह विशेष रूप से पाई जाती है। इन रोगों का उपचार बहुत महंगा है अत: प्रयास किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पाए जाने वाले औषधीय पौधों से इसका वैज्ञानिक उपचार संभव हो। श्रृंगिका की परियोजना इसी दिशा में कार्य करेगी। वह वर्तमान में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कुमार सिंह के निर्देशन में पीएचडी. कर रही हैं। विभाग की ही एक अन्य छात्रा तनुश्री सरकार को बार्क में डॉ. एचएस मिश्रा के निर्देशन में तीन माह की इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ है। तनुश्री वर्तमान में एमएससी. बायोटेक की छात्रा हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त आवेदनों में से चयनित आवेदकों को ही बार्क में इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त होता है। दोनों छात्रों की इस सफलता पर विभागाध्यक्ष प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शोध छात्र हीरा सिंह गौंड का चयन ग्रूप ए के पद के लिए किया गया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में संस्कृति विभाग के लिए संग्रहाध्यक्ष पद के लिए छह पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें हीरा सिंह गौंड शामिल हैं। हीरा सिंह विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. मोहनलाल चढ़ार के निर्देशन में पीएचडी की है। विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने हीरा सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Home / Anuppur / श्रृंगिका मिश्रा को महिला वैज्ञानिक परियोजना पुरस्कार, तनुश्री सरकार को भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंटर्नशिप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो