पांच दिनों की अतिरिक्त खरीदी दिवस समाप्त, 23 केंद्रों पर किसानों ने बेचे धान
अब तक 13533 किसानों से खरीदी
अनूपपुर
Published: January 21, 2022 10:35:22 pm
अनूपपुर। जिले में २९ नवम्बर से १५ जनवरी और पंजीकृत किसानों के नियत समय बाद शेष बचने की दशा में शासन द्वारा दिए गए अतिरिक्त पंाच दिवसीय मोहलत २० जनवरी गुरूवार की शाम समाप्त हो गई। जिसमें २३ उपार्जन केन्द्रों पर सूचीबद्ध किसानों ने अपना धान बेचा। वहीं शासन ने अब अतिरिक्त दिनों की मोहलत नहीं बढ़ाई है। जिसके कारण आज शाम बंद हुई खरीदी के उपरांत शेष बचे किसान अपना धान नहीं बेच पाएंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार १९ जनवरी की शाम तक जिले में पंजीकृत १८२३६ किसानों में १३५३३ किसानों से धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी की गई है। जिसमें १३५३३ किसानों ७ लाख १० हजार ८७३ क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। वहीं संभावना है कि २० जनवरी की शाम तक हुई खरीदी में यह आंकड़ा ७.११ लाख क्विंटल से अधिक तक पहुुंचेगी। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देशन में सभी सूचीबद्ध २३ उपार्जन केन्द्रों पर शाम तक खरीदी की गई है। शासन द्वारा अब अतिरिक्त तिथि नहीं बढ़ाई गई है। इस प्रकार पंजीकृत किसानों की सूची में शेष बचे किसानों से खरीदी नहीं हो पाएगी। अधिकारी का कहना है कि हालांकि पंजीयन और उपार्जन केन्द्रों पर १५ जनवरी तक पहुंचे किसानों की सूची में यह आंकड़ा लगभग १४ हजार तक की थी।
बॉक्स: कहां कितना उपार्जन और परिवहन
कुल पंजीकृत किसानों की संख्या-१८२३६
विक्रेता किसानों की संख्या- १३५३३
कुल खरीदी मात्रा- ७१०८७३.०१
परिवहन के लिए तैयार- ६८३८७९.७५
धान परिवहन की गई किसानों की संख्या- ९६३९
कुल परिवहन- ४७५७७६.५८
शेष मात्रा- २५७९१८.४६
---------------------------------------

पांच दिनों की अतिरिक्त खरीदी दिवस समाप्त, 23 केंद्रों पर किसानों ने बेचे धान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
