scriptशासकीय योजनाओं का लाभ देना और जनसमस्याओं का निराकरण करना ही सरकार की मंशा- विधायक | Government's intention is to give benefit of government schemes and to | Patrika News
अनूपपुर

शासकीय योजनाओं का लाभ देना और जनसमस्याओं का निराकरण करना ही सरकार की मंशा- विधायक

पोंड़ी में 68 को मिला हितलाभ, विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

अनूपपुरAug 23, 2019 / 03:53 pm

Rajan Kumar Gupta

Government's intention is to give benefit of government schemes and to

शासकीय योजनाओं का लाभ देना और जनसमस्याओं का निराकरण करना ही सरकार की मंशा- विधायक

अनूपपुर। ग्रामीण अंचलों में रहने वाली आम जनता की रोजमर्रा की समस्याओं के हल एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पौड़ी में आयोजित किया गया। शिविर में कोतमा विधानसभा विधायक सुनील सराफ, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, जिपं सीईओ सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, सीईओ अनूपपुर अरुण भारद्वाज, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, एसडीओपी एसएन प्रसाद सहित विभाग प्रमुख व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जहां योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में ग्राम पंचायत चोंड़ी ,पोंडी, भाद, पयारी नंबर दो, बेलहा, निमहा के ग्रामीण सम्मिलित हुए। वहीं कार्यक्रम के पूर्व मप्र पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर तथा नपा कोतमा पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी के निधन पर सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक सुनील सराफ ने कहा कि जरूरतमंदों को उनके अपने घर व क्षेत्र में पहुंचकर शासकीय योजनाओं का लाभ देना तथा जन समस्या का निराकरण करना सरकार की मंशा है। अल्प समय में भी आम आदमी को सुविधाएं तथा उनके विकास के लिए सरकार ने अनेक निर्णय लिए हैं। सरकार आगामी समय में अपने वचन पत्र में दिए गए प्रत्येक बिंदुओं का पालन करेगी। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर संबंधितो को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए कोचिंग क्लास तथा स्मार्ट क्लास की अवधारणा पर भी जानकारी दी। बच्चों को बैड टच एवं गुड टच और पढ़ाई में मन लगाने की बात कही। शिविर में विभिन्न विभागों को आम नागरिकों से 72 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें कुछ आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर हुआ। शिविर स्थल पर पेंशन के 20, संबल योजना के 10 , परिवार सहायता के 01, उज्ज्वला योजना के 25, राजस्व विभाग के 01, उद्यान विभाग के 11 हितलाभों का वितरण अतिथियों के माध्यम से किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो