scriptगर्मी से राहत: किसानों की बढ़ी मुसीबत | Heat Relief: Growth of Farmers | Patrika News
अनूपपुर

गर्मी से राहत: किसानों की बढ़ी मुसीबत

आसमान में दिनभर छाए रहे काले बादल, चंद बारिश की बूंदों व हवाओं में वातावरण हुई नम

अनूपपुरApr 16, 2019 / 08:25 pm

Rajan Kumar Gupta

Heat Relief: Growth of Farmers

गर्मी से राहत: किसानों की बढ़ी मुसीबत

अनूपपुर। पिछले दो दिनों से जिले के आसमान में मंडरा रहे काले बादलों की चादर में मंगलवार को भी आसमान पर काले बादलों का पहरा जमा रहा। सुबह से ही धूप गायब नजर आई। जबकि दोपहर आसमान से चंद बारिश की बूंदों ने जमीन को तृप्त करने का प्रयास किया। लेकिन बंूदों की टपक के अलावा बारिश की सम्भावनाएं नहीं बन सकी। आलम यह रहे कि दोपहर आसमान से चंद समय सूरज की किरणें धरती पर पड़ी। लेकिन पुन: काले बादलों की आगोश में छिप गई। जिसके कारण शाम तक सूरज की लुका छिपी बनी रही। दिनभर हल्की मध्यम तेज हवाओं में नागरिकों ने गर्मी से राहत पाई। वहीं बारिश की बंूदों व हवाओं के थपेड़े में वातावरण में नमी बन आई जिसके कारण मंगलवार को मौसम सुहाना महसूस किया गया। मंगलवार को अनूपपुर का अधिकतम तापमान ३४ डिग्री तथा न्यूनतम २० डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह तापमान सोमवार के अधिकतम तापमान से ५ डिग्री कम है। फिलहाल जहां काले बादलों से मौसम सुहाना और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है, वहीं किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। खेतों में रबी फसल की कटाई का दौर जारी है। जिसमें गेहूं की तैयार फसलों के साथ साथ चना, मटर, सरसों व रामतिल जैसी फसलें शामिल हैं। किसानों का कहना है कि नमी के कारण कटी फसलों की गहाई में परेशानी जाएगी साथ ही बारिश होने पर फसलें बर्बाद हो जाएगी।

Home / Anuppur / गर्मी से राहत: किसानों की बढ़ी मुसीबत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो