scriptयहां बिजली सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन को लिखा पत्र, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी | Here the villagers wrote a letter to the public representatives and th | Patrika News
अनूपपुर

यहां बिजली सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन को लिखा पत्र, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

जमीन से कुछ उंचाई में बिजली के तार, ग्रामीणों के साथ मवेशियों को खतरा

अनूपपुरJul 03, 2022 / 08:59 pm

Rajan Kumar Gupta

Here the villagers wrote a letter to the public representatives and th

यहां बिजली सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन को लिखा पत्र, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

अनूपपुर। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चन्द्रौठी (ग्राम पंचायत उमरदा) के ग्रामीणों ने बिजली सुधार की मांग को लेकर स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन को पत्राचार किया है। जिसमें बिजली की सुधार की मांग की है। साथ ही सुधार नहीं कराए जाने पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गांव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। बताया जाता है कि ग्राम चन्द्रौठी में लगभग 3 किलोमीटर के लम्बाई में उच्च क्षमता के बिजली के तार जंगली क्षेत्र में जगह-जगह कम उंचाई पर झूल रहे हैं। इससे ग्रामीणों को बिजली की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मेंटनेंस नहीं होने के कारण और जगह-जगह बिजली के तार जमीन से छूने से ग्रामीणों के साथ मवेशियों पर मौत का छाया मंडराता नजर आ रहा है। वहीं पेड़-पौधो पर करंट लगने से पेड़-पौधे सूख रहे हैं। वहीं जंगली जानवरों के चपेट मे आने से उनकी मौतें हो रही है। बताया जाता है कि विभागीय कर्मचारियों की अनदेखी में उच्च क्षमता के बिजली के तार खंभे से छूटकर नीचे लटक रहे हैं। जिसे सुरक्षित रखने ग्रामीणों ने लकड़ी के खंभे गाड़ कर तारों को लटका दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन उस क्षेत्र में कभी नहीं आते हैं। बिजली के सुधार कार्य भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं। वहीं बिजली के बिल हर माह ग्रामीण भुगतान कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग कोतमा में आवेदन भी दे चुके हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर मामले का जल्द निराकरण नहीं किया जा रहा है तो आगामी 8 जुलाई को होने वालों ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगें।
वर्सन:
विभागीय पत्राचार में लगभग 5 लाख का मेंटनेंस व सुधार के लिए प्रपोजल सैंक्शन हो चुका है,जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
राहुल श्रीवास्तव सहायक अभियंता कोतमा।

बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हो चुकी है। अगर पैसे की कमी आई तो विधायक निधि के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
सुनील सराफ विधायक कोतमा।
——————————————–

Home / Anuppur / यहां बिजली सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन को लिखा पत्र, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो