आईजीएनटीयू की स्नातक और डिप्लोमा कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा संपन्न, पहले चरण में सात हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
आईजीएनटीयू की स्नातक और डिप्लोमा कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा संपन्न, पहले चरण में सात हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

आईजीएनटीयू की स्नातक और डिप्लोमा कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा संपन्न, परा-स्नातक की प्रवेश परीक्षा आज
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का प्रथम चरण शनिवार ५ मई को संपन्न हो गया। जबकि प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण में रविवार को परा-स्नातक छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। आईजीएनटीयू ने प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर के 31 स्थानों पर 37 परीक्षा केंद्र बनाए थे, जहां प्रवेश परीक्षा के पहले दिन शनिवार को लगभग सात हजार परीक्षार्थियों ने तीन पालियों में केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए भाग लिया। दूसरे चरण में रविवार को लगभग 2500 परीक्षार्थियों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आईजीएनटीयू के मुख्य परिसर में सबसे अधिक लगभग 2700 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का केंद्रों पर तांता लगना शुरू हो गया था। कई छात्र अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे जो विभिन्न कोर्सेज और उनसे संबंधित करियर के बारे में एक-दूसरे से चर्चा करते नजर आए। मुख्य परिसर के बाद सबसे अधिक परीक्षार्थी शहडोल और अनूपपुर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर थे। इन दोनों में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर लगभग 3500 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। जबलपुर में 550 और डिंडौरी में चार सौ से अधिक परीक्षार्थी थे। भुवनेश्वर स्थित केंद्र पर दो सौ और इंफाल में चार सौ से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
प्रथम चरण की यह प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से स्नातक और फार्मेसी डिप्लोमा के कोर्सेज में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में ओएमआर शीट पर सौ बहु-विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी डोनूर ने छात्रों से प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। साथ ही एमएससी, गणित, भौतिकी, रसायन और सांख्यिकी के छात्रों को छोडक़र और किसी को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, पेजर, बैग इत्यादि की भी अनुमति नहीं मिली।
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज