scriptआधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं का अहम योगदान | Important contributions of engineers to the construction of modern Ind | Patrika News
अनूपपुर

आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं का अहम योगदान

विश्वकर्मा दिवस पर आईजीएनटीयू में विशेष पूजन का हुआ आयोजन

अनूपपुरSep 18, 2018 / 05:05 pm

ayazuddin siddiqui

Important contributions of engineers to the construction of modern Ind

आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं का अहम योगदान

अनूपपुर. विश्वकर्मा दिवस पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया। इंजीनियरिंग विभाग के अधिशासी अभियंता रथलावत सुमन के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अभियंता समूह और निर्माण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टीवी कट्टीमनी ने कम समय में विश्वविद्यालय के कई निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी। उनका कहना था कि संसाधनों की कमी के बावजूद अभियंता देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अभियंताओं का आह्वान किया कि वे देश के सम्मुख उपस्थित चुनौतियों का समाधान ढूंढने में नीति निर्धारकों का साथ दे जिससे देश को विकास के नए युग में पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में कुलसचिव पी. सिलूवैनाथन और विश्वविद्यालय के इंजीनियर्स उपस्थित थे। आदि शिल्पकार विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर एलबीआई मेंं विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में एलबीआई प्रभारी डॉ. आशीष माथुर ने आजीविका केन्द्र में स्थापित सोया प्लांट, कॉर्न फ्लेक्स प्लांट, शहद प्रसंस्करण प्लांट, हार्डवेयर सेंटर में मशीनों की पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्यक्रम में लाइजन अधिकारी अवकाश गर्ग, प्रशिक्षक शिवेन्द्र तिवारी, सहायक पूरन सिंह, और पुष्पा देवी सहित अन्य मौजूद रहे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टीवी कट्टमनी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय निरंतर जनजातीय और क्षेत्रीय लोगों के समग्र विकास के लिए अग्रसर है। इस कड़ी में मध्यम, सूक्ष्म, लघु उपक्रम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आजीविका व्यापार प्रशिक्षण केन्द्र (एलबीआई) मील का पत्थर साबित होगा। आजीविका व्यापार केन्द्र में स्थापित मशीनों के जरिए युवाओं को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वरोजगार से जनजातीय वर्ग के लोगों को आजीविका सुदृढ करने के लिए हाल ही में प्रशिक्षण का आयोजन का 200 से अधिक प्रतिभागियों को ब्यूटिशियन और सोया प्लांट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो